घर पर हमला कर बदमाशों ने पत्रकार के बहन को मारी गोली, घायल
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के शिरनियां गांव में गुरूवार की रात एक पत्रकार के घर पर हथियारबंद बदमाशों ने हमला कर दिया. बदमाशों ने पत्रकार की बहन को गोली मारकर घायल कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार बासुदेवपुर पंचायत के शिरणिया गांव में अपराधियों ने पत्रकार रणवीर झा के घर में घुसकर जमकर गोलीबारी की. घटना में पत्रकार की बहन 30 वर्षीय रश्मि कुमारी गोली लगने से जख्मी हो गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए गोगरी रेफरल अस्पताल लाया. जहां से उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. फिलहाल उनका इलाज बेगुसराय में चल रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक शिरनिया निवासी पत्रकार के आवासीय परिसर में अपराधी दीवार फांद कर घुस गए और रूम का लॉक तोड़ दिया. जिसके बाद बदमाशों ने रश्मि कुमारी को गोली मार दी. बताया जाता है कि उन्हें दो गोली लगी है. घटना के बाद घर में अफरा-तफरी मच गई और परिजनों ने स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही गोगरी थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.
मामले पर गोगरी के थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जख्मी हालत में रश्मि को गोगरी रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. इधर गोगरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार भी गोगरी अस्पताल व घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जांच-पड़ताल की.
बहरहाल पुलिस मामले की जांच और अपराधियों की पहचान में जुट गई है. थाना अध्यक्ष ने बताया है कि एफएसएल टीम को भागलपुर से बुलाया गया है और फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है.
बताया जाता है कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गुरुवार की रात नौ बजे ही पत्रकार रणवीर झा केदारनाथ जाने के लिए घर से निकल गए थे. इधर वे ट्रेन पकड़ने खगड़िया पहुंचे और उधर अपराधियों ने उनके घर पर हमला बोल दिया. घटना को लेकर जिले के मीडियाकर्मियों में आक्रोश है और घटना की निंदा की जा रही है. साथ ही घटना में संलिप्त अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग उठ रही है.