Breaking News

‘भोथ विद्यार्थी के बस्ता मोट’, बबलू मंडल ने जमकर साधा मोदी सरकार पर निशाना

लाइव खगड़िया : इन दिनों जदयू के जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल के निशाने पर केन्द्र की मोदी सरकार है और इस कड़ी में वे लगातार पुरानी कहावत से लेकर चुटीले शब्दों का तीर चला रहे हैं. एक बार फिर उन्होंने पुरानी कहावत ‘भोथ विद्यार्थी के बस्ता मोट’ एवं ‘जुमला परोस रहे हैं ढ़किया से’ जैसे वाक्यों का प्रयोग कर बीजेपी सरकार को निशाने पर लिया है. मौका था जिले के मानसी प्रखण्ड के जदयू कार्यालय में कार्यकारिणी कमिटी की बैठक की. जिसकी अध्यक्षता पार्टी के प्रखण्ड अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह कर रहे थे.

बैठक को संबोधित करते हुए जदयू जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हो रहे विकास के कार्यों की चर्चा करते हुए नीतीश सरकार के 17 सालों के कार्यकाल को बेमिसाल बताया. जबकि केंद्र की बीजेपी सरकार के 9 सालों को सबसे खराब कार्यकाल करार दिया. वहीं उन्होंने शब्दों का तीर छोड़ते हुए केन्द्र की सरकार को फेकू सरकार बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में जुमला बेमिसाल रहा है. एक पुराना कहावत है ‘भोथ विद्यार्थी के बस्ता मोट’ और काम कुछ नहीं. कुछ ऐसी ही स्थिति रही है भाजपा सरकार की और सिर्फ जुमला परोसा जा रहे है, वो भी ढ़किया से.

मौके पर जदयू के जिलाध्यक्ष बबलू मंडल ने भाजपा पर आरोपों की झड़ी लगाते हुए कहा कि केन्द्र में भाजपा के 9 साल के कार्यकाल में जब नोटबंदी एवं सर्दी-जुकाम देशवासियों के लिए परेशानियों का सबब बना तो सरकार परेशान लोगों के आंखों का आंसू तक नहीं पोछ पाई. दूसरी तरफ आवास योजना व मनरेगा योजना सहित कई प्रमुख योजनाओं में कटौती कर बिहार के विकास कार्यों को अवरुद्ध करने का साजिश किया गया. साथ ही छात्र-किसानों का हक छिना गया और देश में महंगाई व बेरोजगारी बढ़ी. वहीं उन्होंने 2024 में बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान करते हुए जदयू को बूथ स्तर तक मजबूती के लिए अभियान चलाने की बात कही.

इस अवसर पर जदयू के खगड़िया विधानसभा प्रभारी डॉ प्रवीण कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की 9 सालों का कार्यकाल जनविरोधी व गलत नीतियों का रहा है. साथ ही उन्होंने संगठन की मजबूती को लेकर टिप्स देते हुए पार्टी पदाधिकारियों से 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने की बात कही.

मौके पर अलौली के पूर्व प्रभारी पंकज सिंह, चंद्रप्रकाश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, पंकज कुमार पटेल, उमेश सिंह पटेल, मदन मोहन मेहता, अजय मंडल, जिला महासचिव हीरानन्द सिंह, अनुज कुमार शर्मा, नरेश राम,रामप्रवेश यादव, बिरन सदा, बिपीन कुमार सिंह, रामेश्वर यादव, पूरण सदा, सिकन्दर चौधरी, विजय कुमार सिंह, ओमप्रकाश मंडल, पवन पासवान, गणेश सिंह, तपेन्द्र कुमार, मनोज कुमार, मिथलेश प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे.

Check Also

नप चुनाव में हलचल मचाने के बाद मनीष की नजर विस चुनाव पर, थामेंगे PK का हाथ

नप चुनाव में हलचल मचाने के बाद मनीष की नजर विस चुनाव पर, थामेंगे PK का हाथ

error: Content is protected !!