Breaking News

बोले चंदन – बीपी मंडल सेतु के परिचालन को लेकर किया जा रहा गुमराह

लाइव खगड़िया : जिला मुख्यालय स्थित जाप कार्यालय में मंगलवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष चंदन सिंह ने डुमरी घाट के बीपी मंडल सेतु के परिचालन पर संशय बरकरार रहने की बातें कहते हुए कार्य में सुस्ती बरतने का आरोप लगाया.वहीं उन्होंने कहा कि लगभग तीन वर्षों से भी अधिक अवधि से एसपी सिंगला कंपनी द्वारा पुल का मरम्मत किया जा रहा है. लेकिन कार्य अभी भी पूर्ण नहीं हो सका है.जबकि प्रशासनिक तंत्र द्वारा बराबर कार्य का निरीक्षण किया जा रहा है और प्रत्येक निरीक्षण के बाद कहा जाता है कि जल्द ही पुल पर परिचालन आरंभ हो जाएगा.लेकिन मीडिया में आ रही खबरों पर यदि गौर किया जाए तो पुल पर परिचालन में अभी संशय बरकरार है.साथ ही उन्होंने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि आखिर प्रशासन और जनप्रतिनिधि क्षेत्र की जनता को कब तक धोखे में रखेगी.मामले पर उन्होंने रोष जताते हुए कहा कि प्रशासन खुलासा करे कि कब तक बीपी मंडल सेतु पर परिचालन आरंभ होगी ?मौक पर उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से पुल पर से परिचालन को लेकर 15 अगस्त की तिथि तय की गई थी.पुन: निरीक्षण के बाद सितंबर प्रथम सप्ताह की बातें कही गई.लेकिन विभाग के कार्यपालक अभियंता के अनुसार परिचालन कब से होगा यह तय नहीं है.मामले पर जिलाध्यक्ष ने कंपनी पर मनमानेपन का आरोप लगाते हुए कहा कि पुल के बाधित होने से कृषि कार्य से लेकर लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित है.जिसे देखने की फुर्सत न तो प्रशासन को है औेर न ही जनप्रतिनिधियों को.लोग नाव से पार कर रोजाना जोखिम उठाने को विवश हैं.वहीं उन्होंने कहा कि यदि जल्द पुल पर परिचालन आरंभ नहीं हुआ तो युवा शक्ति आंदोलन करने को बाध्य होगी.मौके पर वार्ड पार्षद रणवीर कुमार, जाप किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुनील चौरसिया,प्रधान महासचिव सिकंदर साह,उपाध्यक्ष कृष्णदेव गुप्ता,महासचिव श्रीकांत पोद्दार, किशोर दास, लालो यादव आदि मौजूद थे.

Check Also

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

error: Content is protected !!