Breaking News

‘बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट’ विजन पर काम कर रही है लोजपा (रा) : शिवराज यादव

लाइव खगड़िया : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के बलुआही स्थित जिला कार्यालय में शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. वहीं पार्टी के जिलाध्यक्ष अध्यक्ष शिवराज यादव ने कहा ‘बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट’ के विजन डॉक्यूमेंट को 2020 के विधानसभा चुनाव में लोजपा के संस्थापक स्व रामविलास पासवान के द्वारा लाया गया था. जिस पर वर्तमान में लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चिराग पासवान विगत 3 वर्षों से काम कर रहे हैं. इस क्रम में शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र, बिहारी मजदूर के पलायन, बेरोजगारी, कृषि का क्षेत्र एवं छात्र के हित बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन डॉक्यूमेंट पर काम किया जा रहा है.

मौके शिवराज यादव ने बताया कि पार्टी के बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट पर आमलोग भी व्हाट्सएप नंबर 7091776636 पर अपनी राय दे कर सुन्दर बिहार बनाने में अपना योगदान दे सकते हैं. वहीं लोजपा (रा) के जिलाध्यक्ष ने कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार प्रधानमंत्री का सपना 10 सालों से देख रहे हैं और हर लोक सभा चुनाव में वे विपक्ष के नेताओं को एकजुट कर पुल बनाने के काम में लग जाते हैं. जबकि बिहार का अगुवानी-सुल्तानगंज निर्माणाधीन पुल यहां के भ्रष्टाचार को दिखा गई है. जो मुख्यमंत्री बिहार को आगे नहीं बढ़ा पाए, वे भारत को कैसे आगे ले जायेंगे यह एक बड़ा सवाल पैदा करता है. इस अवसर पर बताया गया कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 और बिहार विधान सभा चुनाव 2025 को देखते हुए लोजपा (रामविलास) पटना के गांधी मैदान में 28 नवम्बर को महारैली करने जा रही है.

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान लोजपा (रा) के प्रदेश महासचिव रतन पासवान, युवा प्रदेश महासचिव साजिम रिजवी, जिला प्रवक्ता मनीष कुमार, पंचायती राज प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मोहन सिंह, युवा अध्यक्ष सुजीत पासवान आदि उपस्थित थे.

Check Also

उपचुनाव को लेकर परबत्ता में बनाया गया है 40 मतदान केंद्र

उपचुनाव को लेकर परबत्ता में बनाया गया है 40 मतदान केंद्र

error: Content is protected !!