Breaking News

उच्च माध्यमिक विद्यालय में उत्क्रमित हुआ मध्य विद्यालय चातर

लाइव खगड़िया : जिले के अलौली प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चातर को बिहार माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक के पत्रांक 1650 के आलोक में शैक्षणिक सत्र 2019-21 से उच्च माध्यमिक विद्यालय में उत्क्रमित कर दिया है.साथ ही विद्यालय का भूमि सत्यापन संबंधित उपलब्ध कराये गये प्रतिवेदन के आधार पर जिलाधिकारी के द्वारा नये शैक्षणिक सत्र में नामांकन का आदेश भी जिला शिक्षा विभाग को दिया जा चुका है.वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी ने विभागीय निर्देशानुसार नव उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय चातर को शैक्षणिक सत्र 2019-21 से वैकल्पिक व्यवस्था के तहत मध्य विद्यालय में पदस्थापित अहर्ता प्राप्त शिक्षक के सहयोग से माध्यमिक कक्षाओं का संचालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.इस आशय की जानकारी जदयू के राज्य परिषद सदस्य अशोक सिंह ने मीडिया को देते हुए बताया है कि 4 अगस्त को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सांसद आर.सी पी.सिंह के रोड शो के दौरान अलौली के चातर गांव की महिलाओं ने उनका भव्य स्वागत करते हुए गांव के विद्यालय को उच्च विद्यालय में उत्क्रमित करने की मांग किया था.ऐसे में राष्ट्रीय महासचिव के पहल पर विभाग ने मध्य विद्यालय को उत्क्रमित करते हुए माध्यमिक विद्यालय का दर्जा दे दिया है.साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के महिला सशक्तिकरण के पहल का ही यह नतीजा है कि आज महिलाएं अपने बच्चों की पढाई के प्रति जागरूक हुई है.दूसरी तरफ जदयू नेताओं ने सोमवार को चातर के नव उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय पहुंचकर विद्यालय प्रधान को इस आशय का पत्र सौंपा और वहीं गांव की महिलाओं को माला पहनाकर स्वागत किया गया.मौके पर विधान पार्षद सोनेलाल मेहता,जदयू जिलाध्यक्ष सुनील कुमार,शंभू झा,जिला महासचिव संजय सिंह,लाल बाबू,नवल सिंह,बहादुर महतो,सुबोध यादव,अलौली के पूर्व विधायक रामचन्द्र सदा सहित चातर के केदार प्रसाद सिंह,जवाहर सिंह,सरपंच रामवली रजक,नव उत्क्रमित विद्यालय के प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश पंडित,गोखला देवी,समता देवी,सुनीता देवी आदि मौजूद थे.

Check Also

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

error: Content is protected !!