हॉकी : क्वार्टर फाइनल में सिवान को 5-0 से धोकर खगड़िया की टीम पहुंची सेमीफाइनल में
लाइव खगड़िया : बिहार हॉकी संघ के द्वारा 8-10 मई तक मुजफ्फरपुर में आयोजित 13वीं बिहार सब जूनियर पुरुष हॉकी चैंपियनशिप में खगड़िया के बालक टीम ने अपने पहले मुकाबले में वैशाली को 1-0 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. जिसके बाद हुए क्वार्टर फाइनल में खगड़िया की टीम ने सिवान सिवान को एक तरफा मुकाबले में 5-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.
क्वार्टर फाइनल मैच में खगड़िया के जर्सी नंबर 9 के खिलाड़ी प्रिंस कुमार ने 10वें मिनट में फील्ड गोल कर टीम को 1-0 का बढ़त दिलाया. जबकि फर्स्ट क्वार्टर के अंतिम मिनट में जर्सी नंबर 7 के ऋर्तिक कुमार ने पेनलटी कार्नर को गोल में तब्दील कर खगड़िया का स्कोर 2-0 कर दिया. दूसरे क्वार्टर के 18वें मिनट में जर्सी नंबर 9 के प्रिंस कुमार ने फील्ड गोल कर खगड़िया टीम का स्कोर 3-0 पहुंचाया. फिर तीसरे क्वार्टर के 38वें मिनट में जर्सी नंबर 9 के प्रिंस कुमार ने फील्ड गोर कर टीम का स्कोर 4-0 कर दिया. जबकि मैच के चौथे क्वार्टर के अंतिम समय 55वें मिनट में जर्सी नंबर 3 के आयुष कुमार ने फिल्ड गोल कर खगड़िया का स्कोर 5-0 पहुंचा दिया. मिली जानकारी के अनुसार चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में खगड़िया की टीम का पटना से मुकाबला 10 मई को होना है.