Breaking News

पूर्व MLC सोनेलाल मेहता की स्मृति में समागम सह श्रद्धांजलि सभा 7 मई को

लाइव खगड़िया : जदयू के जिला कार्यालय में पार्टी के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. मौके पर जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष व पूर्व विधान पार्षद् स्मृति शेष सोनेलाल मेहता की याद में स्मृति समागम सह श्रद्धांजलि सभा की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई.

वहीं जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने बताया कि आगामी 7 मई 2023 (रविवार) को शहर के केएन क्लब में दिन के ग्यारह बजे से स्वर्गीय मेहता की याद में स्मृति समागम सह श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया जाएगा. जिसमें सांसद, पूर्व सांसद, मंत्री, पूर्व मंत्री, विधायक, पूर्व विधायक, विधान पार्षद्, पूर्व विधान पार्षद् ,सरकारी पदाधिकारी, शिक्षाविद, कवि, साहित्यकार, सामाजिक व विभिन्नि राजनीतिक दल के नेताग भाग लेंगे.

बैठक में जदयू प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार पटेल, राजकुमार फोगला, कोषाध्यक्ष संदीप केडिया, जिला महासचिव उमेश सिंह पटेल, रामविलाश महतो, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मो शहाबउद्दीन , जिला सचिव अनुज शर्मा, जदयू नगर परिषद् अध्यक्ष जीतेन्द्र पटेल, मानसी प्रखण्ड अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह, चौथम प्रखण्ड अध्यक्ष अशोक राय, कानू वैश्य महासंघ के जिला अध्यक्ष पूर्व मुखिया मक्खन साह, पूर्व नगर पार्षद् वीरेन्द्र पासवान, मोहम्मद अफाज आलम, कार्यालय प्रभारी राजीव ठाकुर आदि उपस्थित थे.

Check Also

पूर्व MLC सोनेलाल मेहता के श्राद्धकर्म में शामिल होने कल खगड़िया पहुंचेगें CM नीतीश कुमार

पूर्व MLC सोनेलाल मेहता के श्राद्धकर्म में शामिल होने कल खगड़िया पहुंचेगें CM नीतीश कुमार

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: