सबजूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप में भाग लेने खगड़िया की टीम रवाना
लाइव खगड़िया : 13वीं हॉकी बिहार राज्य सबजूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप में भाग लेने के खगड़िया की टीम सोमवार को रवाना हुई. 4 से 7 अप्रैल तक बेगूसराय में आयोजित होने वाले चैंपियनशिप के लिए खगड़िया की 14 सदस्यीय सबजूनियर बालिका हॉकी टीम को प्रभारी पल्लवी कुमारी के नेतृत्व में कोशी कॉलेज हॉकी मैदान से रवाना किया गया. वहीं जिला हॉकी संघ के सचिव विकाश कुमार ने बताया कि बेगूसराय में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है और इस चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी का बिहार टीम के लिए चयन भी किया जाएगा. साथ ही उन्होंने टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करते हुए खिलाड़ियों के प्रति शुभकामना व्यक्त किया.
टीम में ज्योति कुमारी (कप्तान), सोनम कुमारी (गोलकीपर), चांदनी कुमारी (डिफेंडर), नेहा कुमारी (डिफेंडर), छोटी कुमारी (डिफेंडर), ज्योति कुमारी (मिडफील्डर), कुमकुम कुमारी (मिडफील्डर), सुष्मिता कुमारी (मिडफील्डर), लक्ष्मी कुमारी (मिडफील्डर) सहित फॉरवर्ड सुहानी कुमारी, सपना कुमारी, प्रीति कुमारी, कंचन कुमारी व नंदनी कुमारी शामिल थीं. जबकि टीम प्रभारी सह कोच पल्लवी कुमारी टीम के साथ रवाना हुई.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform