प्रमंडल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में खगड़िया के स्कूली बच्चों का बेहतर प्रदर्शन
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : मुंगेर प्रमंडल स्तरीय खेल प्रतियोगिता ‘मेघा- तरंग’ में जिले के परबत्ता प्रखंड के मध्य विद्यालय महद्दीपुर की छात्रा दिव्या कुमारी अंडर 14 के 100 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त करने में सफल रही है. जबकि मध्य विद्यालय थेभाय की आठवीं कक्षा की छात्रा प्रिया कुमारी अंडर 14 की लंबी कूद में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है.
उधर उच्चतर माध्यमिक मकतब इस्लामपुर परबत्ता के 9वीं के छात्र मो अजहर अंडर 17 की ऊंची कूद में द्वितीय स्थान हासिल किया है. जबकि मध्य विद्यालय हाजीपुर उत्तर के अष्टम वर्ग के छात्र विकास कुमार अंडर 14 के 100 मीटर की दौड़ स्पर्धा में द्वितीय स्थान पर रहे हैं. साथ ही मध्य विद्यालय अलौली के छात्र बिक्रम कुमार ने अंडर 14 की लंबी कूद में द्वितीय स्थान प्राप्त कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए हैं. साथ ही जिले के कई अन्य छात्र छात्राओं ने प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया है.
इधर शिक्षक मनोज कुमार, आशुतोष कुमार, डॉ प्रद्युम्न, मिथिलेश कुमार, रियाजउद्दीन, दिवाकर शर्मा, शिक्षिका रूबी राज, संजु कुमारी, रेणु कुमारी आदि ने प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा है कि सभी के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी बेहतर प्रदर्शन करने की आशा व्यक्त की है.