Breaking News

मनरेगा व आवास योजना का सामाजिक अंकेक्षण कार्य के मद्देनजर कार्यशाला का आयोजन

लाइव खगड़िया : बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार जिले के 30 पंचायतों में दो चरणों में मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना का सामाजिक अंकेक्षण का कार्य 25 अगस्त से 12 सितंबर तक किया जायेगा.जिसके मद्देनजर स्थानीय बापू मध्य विद्यालय में ग्रामीण साधन सेवी का दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.कार्यशाला के दौरान मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के मुख्य बिन्दुओं पर प्रशिक्षण दिया गया.पंचायतों में सामाजिक अंकेक्षण के दौरान ग्रामीण साधन सेवी का 12 सदस्यीय टीम लाभुकों के घर,मजदूरों,योजना स्थल व जॉब कार्ड आदि के सत्यापन कार्य को अंजाम देंगे.साथ ही मनरेगा एवं आवास योजना को लाभुकों तक पहुंचाने में होने वाली समस्याओं पर भी सात दिनों तक अंकेक्षण कार्य किया जायेगा.इस क्रम में मजदूरों को मजदूरी प्राप्त हुई या नहीं,मजदूरों के पास जॉब कार्य है या नहीं,योजना स्थल पर मजदूरों को दवा,पानी,छाया जैसे अधिकारों की प्राप्ति हो रही है या नहीं आदि जैसे अंकेक्षण कार्य किया जाना है.वहीं 8वें दिन ग्राम सभा सह जनसुनवाई में अंकेक्षण के दौरान निकले विभिन्न तथ्यों को प्रस्तुत किया जायेगा और ग्राम सभा के निर्णय पर अग्रेतर कार्रवाई के लिए विभाग के प्रतिवेदन सौंपा जायेगा.कार्यशाला में राजू कुमार,किशोर कुमार महथा,संतोष कुमार,चंदन कुमार,मनोज मिश्रा,सदानंद यादव,प्रभेन्द्र नारायण,गोपाल भारती सहित ग्रामीण साधन सेवी सुनैना देवी,ललीता देवी,रीना देवी,प्रभुल कुमार,जय श्री आदि उपस्थित थे.

Check Also

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

error: Content is protected !!