निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा, श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ शुरू
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के चौथम
प्रखंड के कैथी कार्तिक स्थान में सोमवार से नौ दिवसीय श्रीराम कथा शुरू हुआ. यज्ञ को को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई. जिसमें 501 कन्याओं ने भाग लिया.
मौके पर आयोजक उप मुखिया मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि देवका स्थित माता भगवती स्थान में वैदिक मंत्रोचारण के साथ कलश में जल भरा गया. जिसके बाद देवका और कैथी गांव का भ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल पर कलश की स्थापना की गई.
9 दिनों तक चलने वाले श्रीराम कथा को लेकर गांव का माहौल पूरी तरह से भक्तिमय बना हुआ है . बताया जाता है कि संत श्री रंजन दास जी महाराज के सानिध्य में 28 मार्च तक कथा का आयोजन किया जाएगा. जिसमें श्यामा किशोरी द्वारा श्रीराम कथा का वाचन किया जा रहा है. जिसे सुनने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है.
मौके पर मुखिया शशि भूषण कुमार, सरपंच ललेंद्र कुमार, जगमोहन प्रसाद सिंह, हरे कृष्ण प्रसाद सिंह, प्रमोद सिंह, राम जी शर्मा, बिपिन कुमार सिंह, रणविजय पोद्दार, विजय पोद्दार, राज कुमार शर्मा, बबलू सिंह, मोहन सिंह आदि मौजूद थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform




