Breaking News

कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से डॉ संजीव कुमार ने किया नामांकन

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से विधान पार्षद पद चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत सलारपुर गांव निवासी डॉ संजीव कुमार उर्फ संजीव पोद्दार ने आयुक्त कार्यालय पूर्णिया जाकर अपना नामांकन पत्र भरा. नामांकन के बाद डॉ. संजीव कुमार ने कहा कि वे शिक्षकों के सम्मान के लिए मैदान में आये हैं और उनकी लड़ाई शिक्षकों के सम्मान व अधिकार को लेकर है. साथ ही उन्होंने बताया कि इस चुनाव में सबसे अधिक मतदाता हाई स्कूल के शिक्षक हैं, लेकिन इसके बाद भी उन्हें राजनीतिक रूप से वंचित रखा गया है और कोशी क्षेत्र के विधान पार्षदों ने शिक्षकों को केवल ठगने का काम किया गया.

मौके पर जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश यादव, सीपीआई के अंचल मंत्री कैलाश पासवान, प्रो (डॉ.) अरविंद साह, डॉ. राजेश गोयल, आनंद कुमार, नसीम अख्तर, इनामुल हक़, रौशन चौरसिया आदि उपस्थित थे.

Check Also

विधायक ने बिहटा एयरपोर्ट का नाम स्वामी सहजानंद सरस्वती पर रखने की उठाईं आवाज

विधायक ने बिहटा एयरपोर्ट का नाम स्वामी सहजानंद सरस्वती पर रखने की उठाईं आवाज

error: Content is protected !!