पुण्यतिथि पर जरूरतमंदों को भेंट किया गया वस्त्र, खिलाई गई मिठाई
लाइव खगड़िया : पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव के पिता स्व छोटेलाल यादव की पुण्यतिथि एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव, पूर्व वार्ड पार्षद रणवीर कुमार व विजय यादव, बेगूसराय राजद के जिलाध्यक्ष मोहित यादव, राजद के सदर प्रखंड अध्यक्ष सुनील चौरसिया, एससीएसटी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष किशोर दास, राजद नेता लालो यादव, रामदेव यादव, भोला यादव, हाकिम यादव, अधिवक्ता रंजीत कुमार, जदयू नेता रुस्तम अली आदि ने ने दिवंगत छोटेलाल यादव के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया.
इस अवसर पर पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने जरूरतमंदों व विकलांगों को वस्त्र भेंट किया और मिठाई खिलाई. वहीं राजद सदर प्रखंड अध्यक्ष सुनील चौरसिया ने कहा कि कर्मवीर स्व० छोटेलाल यादव हमेशा सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेते थे. वे श्यामलाल ट्रस्ट के ट्रस्टी रहते ट्रस्ट के जमीन को असामाजिक तत्वों से अतिक्रमण मुक्त कराया. जहां आज केंद्रीय विद्यालय और एसएल डीएभी पब्लिक स्कूल जूनियर विंग का निर्माण हो चुका है. जहां जिले के सैकड़ों बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform




