Breaking News

गोली मारकर युवक की हत्या, बगीचा में मिला शव

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के पसराहा थाना के जमालपुर बन्देहरा 14 नंबर सड़क के समीप पसराहा के चौधरी बगीचा में गुरुवार देर रात गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान गोगरी थाना क्षेत्र के शेर चकला पंचायत के शेरगढ़ गांव के सुबोध यादव के पुत्र 29 वर्षीय नेहरू कुमार के रूप में हुई है.

घटना की सूचना मिलते ही शुक्रवार की सुबह पसराहा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह लोगों ने बगीचा में युवक का शव देखा और यह खबर जंगल में लगी आग की तरह फैल गई. वहीं लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. कहा जा रहा है कि युवक को दो गोली लगी है. जिसमें से एक सीना में और दूसरा सर में बताया जाता है. इधर शेरचकला पंचायत के मुखिया मिथिलेश कुमार निराला ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव की शिनाख़्त की और घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.

Check Also

मंगलवार को लगेगा विशेष कैंप, लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासनिक पहल

मंगलवार को लगेगा विशेष कैंप, लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासनिक पहल

error: Content is protected !!