Breaking News

हजार फीट लंबे तिरंगे के साथ स्कूली बच्चों ने निकाली तिरंगा यात्रा

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : गणतंत्र दिवस के अवसर पर परबत्ता के उच्चतर माध्यमिक मतलब इस्लामपुर के स्कूली बच्चों के द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली और 8 किलोमीटर की तिरंगा यात्रा यादगार बन गई. इस क्रम में स्कूली बच्चों ने राष्ट्र भावना की अलख जगाई.

1000 फिट लंबे और 3 फीट चौड़े तिरंगे को 1500 स्कूली बच्चों ने संभाला और यात्रा के दौरान नारे लगाते रहे. तिरंगा यात्रा के बाद स्कूल परिसर में प्रधानाध्यापक मोहम्मद रियाजउद्दीन ने झंडोत्तोलन किया और तिरंगे को सलामी दी. इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

दूसरी तरफ मध्य मकतब गोगरी के छात्र-छात्राओं ने भी तिरंगा यात्रा निकाली. 400 फीट लंबे तिरंगे के साथ बच्चों ने स्वच्छता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नशा मुक्ति, महिला सशक्तिकरण को लेकर नारे लगाए. इस दौरान बड़ी संख्या में छात्रा तिरंगे रंग की लिबास में थीं. जिसके उपरांत प्रधानाध्यापक असगर अमीन ने स्कूल परिसर में झंडोत्तोलन किया. मौके पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

Check Also

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

error: Content is protected !!