
खगड़िया में गणतंत्र दिवस की धूम, शान से लहराया तिरंगा
लाइव खगड़िया : गणतंत्र दिवस की गुरूवार को जिले भर में धूम रही और शहर से लेकर गांव तक उत्सवी माहौल बना रहा. इस अवसर पर जिले के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों, संस्थानों और सार्वजनिक स्थलों पर शान के साथ तिरंगा फहराया गया. जिले का मुख्य समारोह शहर के जेएनकेटी मैदान में आयोजित किया गया. जहां डीएम आलोक रंजन घोष ने झंडोत्तोलन किया और तिरंगे को सलामी दी.
वहीं जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष एवं पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने संयुक्त रूप से परेड का निरीक्षण किया. इस अवसर पर विभिन्न विभागों के द्वारा मनमोहक झांकियां प्रस्तुत किया गया.
साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पदाधिकारियों व विशिष्ट अतिथियों को सम्मानित किया गया. मौके पर सांसद महबूब अली कैसर, खगड़िया के विधायक छत्रपति यादव, जिला परिषद के अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव, नगर सभापति अर्चना कुमारी आदि उपस्थित थे.
जदयू जिला कार्यालय में झंडोत्तोलन
74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला जनता दल यूनाइटेड कार्यालय में पार्टी के जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने झंडोत्तोलन किया. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधान परिषद सदस्य सोनेलाल मेहता, पूर्व विधायक पूनम देवी यादव सहित पार्टी के दर्जनों नेता उपस्थित थे.
खगड़िया नगर परिषद कार्यालय में नगर सभापति अर्चना कुमार ने किया झंडोत्तोलन
पूर्व नगर सभापति के द्वारा झंडोत्तोलन
पूर्व नगर सभापति सह पूर्व राजद नेता मनोहर कुमार यादव ने कृष्णापुरी बलुआही स्थित राजद कार्यालय में झंडोत्तोलन किया और तिरंगे को सलामी दी. जबकि पूर्व नगर सभापति सीता कुमारी ने योगिराज डॉ रामनाथ अघोरी पार्क स्थित पूर्व विधायक स्मृतिशेष रामबहादुर आजाद के प्रतिमा के पास झंडोत्तोलन किया. उधर गाधी पार्क में पार्क के अध्यक्ष महेश्वर प्रसाद सिंह ने झंडोत्तोलन किया. मौके पर नगर उपसभापति शबनम जमीन, वार्ड पार्षद सुनीता देवी, रूबी कुमारी, पूर्व वार्ड पार्षद रणवीर कुमार, विजय यादव, मो शाहबुद्दीन, राजद आपदा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद यादव, सदर राजद प्रखंड अध्यक्ष सुनील चौरसिया, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मनोज चौधरी आदि मौजूद थे.
राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेंनिंग कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
पूर्व विधायक द्वारा राजेन्द्र चौक पर झण्डोत्तोलन
शहर के हृदय स्थल राजेन्द्र चौक पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर खगड़िया की पूर्व जदयू विधायक व महिला बाल विकास समिति की पूर्व सभापति पूनम देवी यादव के द्वारा झण्डोत्तोलन किया गया. इस अवसर पर जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष आर्किटेक्ट साम्बवीर यादव सहित रणवीर फैंस एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अमित कुमार प्रिंस, उज्जवल कुमार, अर्जुन जैन, वकिल यादव, बंटी गुप्ता आदि उपस्थित थे.
परबत्ता में भी रही गणतंत्र दिवस की धूम
जिले के परबत्ता प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया. वहीं सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
पूर्व मंत्री रामानंद प्रसाद सिंह ने अपने आवास सह जदयू कार्यालय पर झंडोत्तोलन किया. मौके पर जदयू के कई नेता उपस्थित रहे. जबकि आईटी भवन परबत्ता कार्यालय परिसर में प्रखंड प्रमुख रीता कुमारी ने झंडोत्तोलन किया. मौके पर बीडीओ अखिलेश कुमार भी उपस्थित थे. मौके पर बाबा भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा पर लोगों ने पुष्प अर्पित किया. नगर पंचायत परबत्ता कार्यालय परिसर में मुख्य पार्षद अर्चना कुमारी ने झंडोत्तोलन किया. परबत्ता थाना परिसर में थानाध्यक्ष धर्मेंद्र पाल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रभारी चिकित्सक डॉ धर्मेंद्र कुमार चौधरी, बाल विकास परियोजना कार्यालय में सीडीपीओ कामिनी कुमारी के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया.
पसराहा थाना परिसर में अमलेश कुमार, मड़ैया सहायक थाना में विजय कुमार सहनी, भरतखंड सहायक थाना में आशुतोष कुमार योगेश, सौढ दक्षिणी पंचायत में मुखिया विनिता कुमारी, सौढ उत्तरी में मुखिया संजना देवी, खजरैठा में अनुपमा कुमारी, कबेला पंचायत सरकार भवन पर मुखिया बालकृष्ण शर्मा उर्फ ललन शर्मा, सियादतपुर अगुआनी पंचायत के पंचायत सरकार भवन पर स्मृति कुमारी, माधवपुर पंचायत पर आशुतोष कुमार सिंह उर्फ बंटू सिंह ने झंडोत्तोलन किया. साथ ही विभिन्न पंचायतों में पंचायत जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया.