Breaking News

कार्यशाला में कठपुतली प्रदर्शन की दी गई जानकारी

लाइव खगड़िया : राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौधोगिकी संचार परिषद नई दिल्ली एवं राइट्स कलेक्टिव द्वारा आयोजित सामाजिक बदलाव की पहल ‘उमंग’ कार्यक्रम के तहत राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में आयोजित चार दिवसीय कार्यशाला के तीसरे दिन मंगलवार को प्रतिभागियों से कठपुतली बनवाया गया. जिसके बाद उन्हें कठपुतली प्रदर्शन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी. कार्यशाला में स्क्रिप्ट राइटिंग एवं संवादों पर भी चर्चा की गयी. इस क्रम में प्रशिक्षु ने वैज्ञानिक तरीके से बातों को रखने का प्रयास किया और लोगो ने अंधविश्वास, अस्वस्थता, प्रदूषण जैसे गम्भीर विषयों पर संवाद प्रेषण किया. कार्यशाला के संचालन में रवि, मनीष, विवेक, अमरजीत, अमलेश, पूजा, सुधीर आदि ने सहयोग दिया.

इसके पूर्व कार्यशाला के दूसरे दिन सोमवार को बिहार की लोककला के विभिन्न माध्यमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. वहीं कठपुतली निर्माण एवं उसके प्रदर्शन के बारे में बताया गया था. इस दौरान प्रक्रियाओं को खुद करके सीखो की पद्धति अपनाकर बताई गई. कार्यशाला के दूसरे दिन संचालन में रवि, मनीष, विवेक, अमलेश, पूजा, सुधीर, दीपक आदि सहयोग किया. आयोजकों ने बताया है कि कार्यशाला का समापन 18 जनवरी को होगा.

Check Also

खगड़िया के 5 छात्रों के नाम गोल्ड मेडल का सम्मान, राज्यपाल द्वारा होंगे सम्मानित

खगड़िया के 5 छात्रों के नाम गोल्ड मेडल का सम्मान, राज्यपाल द्वारा होंगे सम्मानित

error: Content is protected !!