Breaking News

खगड़िया की सीमा पर ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का गर्मजोशी से स्वागत

लाइव खगड़िया : मंदार पर्वत से चली कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा भागलपुर जिला होते हुए मंगलवार को खगड़िया जिला की सीमा कोरचक्का बांध भरतखण्ड पहुंचा. जहां कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कुमार भानु प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान व पार्टी कार्यकर्ताओं ने पद यात्रा का नेतृत्व कर रहे बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष सह राज्य सभा सांसद डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह का फूल मालाओं से स्वागत किया. साथ ही कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता अजीत शर्मा सहित विधायकों, प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं एवं बिहार के सभी जिलों से आए प्रतिनिधियों का जिला कांग्रेस के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया.

खगड़िया जिला सीमा पर भागलपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण जमाल साहब ने खगड़िया जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुमार भानु प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान को ध्वज समर्पित किया. फिर यात्रा आगे बढ़ते हुए सौढ़ उत्तरी के मुखिया प्रतिनिधि उमेश सिंह के विवाह भवन पहुंचा और वहीं तमाम नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को भोजन कराया गया.

मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने मीडियाकर्मियों से कहा कि भारत जोड़ो यात्रा देश में नफरत का माहौल तैयार करने वालों के खिलाफ है. आज देश में गंगा जमुना तहजीब पर कुठाराघात किया जा रहा है. वहीं उन्होंने कहा आज से 5 दिन के लिए यह यात्रा स्थगित की जाती है और 16 जनवरी को महेशखूंट से भारत जोड़ो यात्रा पुनः प्रारंभ हो जाएगी. मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डॉ चंदन यादव, प्रवीण कुशवाहा, एमएलसी राजीव कुमार, युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास, अमरेंद्र कुमार सिंह, कुन्तन कृष्णन, पूर्व विधायक बंटी चौधरी, पिछड़ा/अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अनुराग चंदन, कपिलदेव प्रसाद यादव सहित काफी संख्या पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.

Check Also

लोगों को बच्चों के भविष्य के लिए करना चाहिए वोट : प्रशांत किशोर

लोगों को बच्चों के भविष्य के लिए करना चाहिए वोट : प्रशांत किशोर

error: Content is protected !!