 
		असम-बरौनी तेल पाइप में रिसाव की खबर मिलते ही बाल्टी, बर्तन, गैलन आदि लेकर दौड़े लोग
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : असम-बरौनी तेल पाइप लाइन में रिसाव से खेतों में तेल बहने लगी और मामले की खबर मिलते ही तेल लूटने की होड़ मची रही. मामला जिले के चौथम थाना क्षेत्र के फर्रेह बहियार की है. हालांकि सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और उसके बाद लोगों को खदेड़ा गया. मामले की जानकारी मिलते ही ऑयल कंपनी के अधिकारी व कर्मी भी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद पाइप के लीकेज को बंद किया गया. हालांकि तबतक हजारों लीटर कच्चा तेल बर्बाद हो चुका था.
बताया जाता है कि बरौनी रिफाइनरी को जाने वाली पाइप लाइन चौथम थाना क्षेत्र के फर्रेह बहियार होकर गुजरी है. मंगलवार की सुबह किसान जब बहियार गए तो खेतों में तेल बहते हुए देखा. यह खबर गांव में फैल गई और फिर क्या, बूढ़े, बच्चे जवान और महिलाएं घर से बाल्टी, बर्तन, गैलन आदि लेकर खेतों की ओर दौड़ पड़े और तेल लेकर भागने लगे. जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. सूचना मिलते ही स्थानीय तेलौंछ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विकास कुमार शर्मा भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मामले की सूचना डीएम और चौथम पुलिस को दिया. सूचना मिलते ही चौथम पुलिस मौके पर पहुंची और फिर तो क्षेत्र पुलिस छावनी में बदल गया. मौके पर पहुंचे ऑयल कंपनी के सभी अधिकारी मीडिया के सवालों से पूरी तरह से बचते नजर आए.
 Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
				


