बेलदौर : मुख्य पार्षद पद पर ममता की जीत, उप मुख्य पार्षद बनीं राखी
लाइव खगड़िया : नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान के बाद शुक्रवार को जिला मुख्यालय के बाजार समिति में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना किया गया. मिली जानकारी के अनुसार बेलदौर नगर पंचायत से मुख्य पार्षद पद पर ममता कुमारी को जीत मिली है. उन्होंने अपने निकतम प्रतिद्वंद्वी पूर्व मुखिया कुमारी बेबी रानी मात दे दी है. नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद ममता कुमारी भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष रंजन राज की पत्नी हैं.ममता कुमारी ने 2 हजार 2 सौ 80 मत प्राप्त किया. जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी कुमारी बेबी रानी को 1 हजार 8 सौ 24 मत मिला है. इस प्रकार ममता कुमारी ने बेलदौर मुख्य पार्षद पद पर 456 मतों से जीत हासिल की है.
बेलदौर उप मुख्य पार्षद पद पर को जीत मिली है. उन्होंने कुल 2 हजार 9 सौ 66 मत हासिल किया है. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी पूर्व पंचायत समिति सदस्य राधा देवी को 2 हजार 7 सौ 83 मत मिला है और रेखा कुमारी ने 183 मतों से जीत हासिल किया है.
जबकि बेलदौर नगर पंचायत के वार्ड पार्षद पद पर वार्ड नं 1 से बिपिन यादव, वार्ड नं 3 से प्रतिमा कुमारी, 4 से वीणा देवी, 5 से सुलेखा देवी, 6 से सविता देवी, वार्ड नं 7 से अरविंद कुमार, वार्ड नं 8 से अर्चना कुमारी और वार्ड नं 9 से बेबी देवी को जीत मिली है. जबकि वार्ड नं 10 से वंदना देवी, वार्ड नं 11 से गौरव कुमार, वार्ड नं 12 से सोनी कुमारी, वार्ड नं 13 से सिंकु कुमार, वार्ड नं 14 से रिंकी देवी ने जीत का परचम लहराया है.