Breaking News

मिलिए शिक्षिका ममता से, पढ़ाने के अनोखे अंदाज को देख कह उठेंगे ‘वाह ! क्या बात है’…

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : चहक कार्यक्रम के बाद शिक्षकों के पढ़ाने का अंदाज भी बदल गया है और आये दिन शिक्षकों द्वारा पढ़ाने और बच्चों को समझाने की नई-नई शैली सामने आते रहे हैं. इसी कड़ी में जिले के एक सरकारी विद्यालय के एक शिक्षिका का पढ़ाने के अंदाज की काफी प्रशंसा हो रही है. बच्चों को भी उस शिक्षिका का गीत व प्रोजेक्ट के माध्यम पढ़ाने का अंदाज बहुत भा रहा है और वे खेल एवं डांस के माध्यम से पढ़ाई में रूचि ले रहे हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो

जिले के सदर प्रखंड के कन्या मध्य विधालय भदास की शिक्षिका ममता कुमारी गीत, प्रोजेक्ट, खेल के माध्यम से बच्चों को पढ़ा रहीं हैं. शिक्षिका का यह अंदाज छात्र-छात्राओं को खूब भा रहा है. बताया जाता है उनकी नई पहल से स्कूल में बच्चों की उपस्थिति भी बढ़ने लगी है. शिक्षिका बच्चों को सभी विषयों में उसी अंदाज में पढ़ाती हैं. साथ ही वे बच्चों के हिंदी और अंग्रेजी विषय पर विशेष ध्यान रखती हैं. इस क्रम में शिक्षिका बच्चों को अंग्रेजी की रीडिंग और हिंदी में सही उच्चारण के साथ स्त्रीलिंग और पुल्लिंग की भी जानकारी दे जातीं हैं.

इधर शिक्षिका के पढ़ाने की शैली को लेकर स्कूल के बच्चों के अभिभावक बताते हैं कि उनके द्वारा प्राइवेट स्कूल की तरह पढ़ाया जाता है और उनकी क्लास में बच्चे पढ़ाई में रम जाते हैं. बताया जाता है कि स्कूल में 250 छात्र-छात्राएं एवं 11 शिक्षक व शिक्षिकाएं हैं. शिक्षिका ममता ने फरवरी माह में कन्या मध्य विद्यालय भदास स्कूल में पदभार ग्रहण की थी और उस वक्त स्कूल मेध बच्चों की उपस्थिति काफी कम हुआ करती थी. लेकिन अब स्कूल में बच्चों की उपस्थिति बढ़ चुकी है और इसका श्रेय शिक्षिका ममता के पढ़ाने की शैली को जाता है.

Check Also

राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में योग शिविर का आयोजन

राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में योग शिविर का आयोजन

error: Content is protected !!