Breaking News

अलग-अलग हादसे में चार की मौत, बीमार बालक ने भी तोड़ा दम

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के विभिन्न जगहों पर हुए हादसे में चार की मौत हो गई है. जबकि एक बीमार मासूम ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. बेलदौर थाना क्षेत्र के एनएच 107 पर कंजरी मोड़ के समीप रविवार की देर रात्रि सहरसा की ओर से आ रही एक टैंकलोरी दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई. घटना में चालक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि वाहन में सवार दो अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गए.

दुर्घटना के संबंध में घायलों ने बताया है कि गाड़ी नंबर बीआर 43 जी 0049 बरौनी रिफायनरी की ओर जा रही थी. इसी दौरान कंजरी मोड़ के समीप घने कोहरे के कारण चालक ने वाहन पर से संतुलन खो दिया और गाड़ी पलट गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जबकि घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

इधर गंगौर थाना क्षेत्र के रहुआ गांव में गैस सिलेंडर फटने से एक दुकानदार की मौत हो गई. घटना रविवार देर शाम की बतायी जा रही है. मृतक गंगौर थाना क्षेत्र के रहुआ गांव के वार्ड 6 निवासी दुखन सहनी का पुत्र 28 वर्षीय राहुल सहनी बताया जा रहा है. बताया जाता है कि बीती रात गैस सिलेंडर में आग लग गई. जिसके बाद सिलेंडर ब्लास्ट कर गया. हादसे में राहुल सहनी के आग की चपेट में आने से उनकी घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

बताया जाता है कि मृतक वर्षों से रोहिया घाट पर मछली व अंडा की दुकान चला अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गंगौर थाना की पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.

गंगौर थाना क्षेत्र के ही लाभगांव में पांच फीट पर बोरिंग में रिफ्लेक्स लगाने के लिए खोदे गड्ढे में डूबकर दो वर्षीय एक बालक की मौत हो गई है. मृतक लाभगांव निवासी बिपिन यादव का पुत्र बताया जाता है. घटना से मृतक के घर कोहराम मच हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. जबकि जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के मुश्कीपुर में दिवार गिरने से 8 वर्षीय एक बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई है. मृतका सुनील कुमार की पुत्री वर्षा कुमारी बताया जा रहा है. घटना से परिजन में मचा हुआ है.

उधर जिले के अलौली थाना क्षेत्र के मेघौना में इलाज के दौरान 6 माह के एक मासूम बालक की मौत हो गई है. बताया जाता है कि बालक अपने ननिहाल मेघौना में था और बीमार होने पर उसे एक ग्रामीण चिकित्सक के पास इलाज के लिए लाया गया था. जहां सुई लगाते ही बालक की मौत हो गई. मृतक नीलकमल पासवान का पुत्र सावन कुमार बताया जाता है. घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. घटना की सूचना पर अलौली थाना की पुलिस ने बालक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

Check Also

सांसद ने बाढ़ प्रभावित विभिन्न क्षेत्रों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को समस्याओं के निदान का दिया निर्देश

सांसद ने बाढ़ प्रभावित विभिन्न क्षेत्रों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को समस्याओं के निदान का दिया निर्देश

error: Content is protected !!