चर्चाओं में है शिक्षक शहजाद का पढ़ाने का अंदाज, बढ़ी स्कूल में बच्चों की उपस्थिति
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के गोगरी प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय आश्रम टोला गोगरी के शिक्षक शहजाद के द्वारा हाथों की उंगलियों से अंग्रेजी अक्षर का बोध कराने का अंजाद बच्चे काफी पसंद कर रहे हैं. अंग्रेजी विषय के शिक्षक शहजाद का स्कूली बच्चों को अंग्रेजी अल्फावेट सिखाने का वीडियो सोशल साइट पर वायरल हो रहा है.
बताया जाता है कि शिक्षक शहजाद बच्चों को कलाकृति के माध्यम से मिट्टी का मोर आदि बनाने की कला भी सिखा रहे हैं. जिसे भी बच्चे काफी पसंद कर रहे हैं और वे मनोरंजन के साथ पढ़ाई में दिलचस्पी दिखा रहे हैं.
शिक्षक शहजाद बताते हैं कि खेल-खेल विधि, नाटक विधि से बच्चों को पढ़ाया जा रहा है. जो बच्चों को काफी पसंद आ रहा है. साथ ही इसी विधि से कक्षा में मिट्टी का मोर, तोता सहित अन्य चीजों को तैयार करना बताया जाता है. जिसके कारण स्कूल में बच्चों को उपस्थिति तेजी से बढ़ रहा है. बताया जाता है कि स्कूल में 180 बच्चे नामांकित हैं. जब उन्होंने 26 फरवरी 2022 को विद्यालय में योगदान दिया था, तब बच्चों की उपस्थिति कम थी. लेकिन उनके पढ़ाने का अंदाज देख बच्चों की उपस्थिति बढ़ी है.
शिक्षक शहजाद का मानना है कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों में कलात्मक हुनर भी होना जरूरी है. स्कूल के प्रधानाध्यापक आलोक कुमार भी शहजाद के पढ़ाने के तरीके के कायल हैं. जिससे स्कूली बच्चे काफी लाभान्वित हो रहे हैं. बताते चलें कि उक्त विद्यालय गोगरी प्रखंड के सुदूरवर्ती इलाके में स्थित है.