Breaking News

नशा मुक्ति को लेकर हाफ मैराथन में दौड़ा खगड़िया

लाइव खगड़िया : नशा मुक्ति को लेकर जागरूकता एवं नशा मुक्त बिहार के निर्माण को लेकर रविवार को हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. उत्सवी माहौल में कार्यक्रम की शुरूआत व समापन समारोह का आयोजन शहर के जेएनकेटी स्टेडियम में किया गया. वहीं नशा मुक्ति के समर्थन में शपथ लिया गया और विजेताओं को पारितोषिक एवं प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया.

कला संस्कृति एवं युवा विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निर्देशानुसार हाफ मैराथन महिला एवं पुरुष वर्ग के दो श्रेणियों आयोजित किया गया. जेएनकेटी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत नशा मुक्त बिहार के निर्माण हेतु जागरूकता संबंधी शपथ लेकर किया गया. वहीं जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष के द्वारा शपथ पढ़ा गया. जिसे उपस्थित सभी पदाधिकारियों, खिलाड़ियों, कर्मियों, जीविका दीदियों, प्रबुद्ध नागरिकों एवं अन्य लोगों ने दोहराया. साथ ही पदाधिकारियों ने शपथ पत्र पर हस्ताक्षर कर इसे उत्पाद अधीक्षक विकेश कुमार के पास जमा कराया.

मौके पर जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष, पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव, अपर समाहर्ता मोहम्मद राशिद आलम, उप विकास आयुक्त संतोष कुमार ने रंगीन गुब्बारे के गुच्छ को उड़ा कर नशा मुक्ति दौड़ कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग जेएनकेटी स्टेडियम में उपस्थित थे एवं माहौल उत्सवी था. जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं जिला परिषद अध्यक्ष ने जेएनकेटी स्टेडियम के प्रवेश द्वार से विभिन्न आयु वर्ग के महिला एवं पुरुष समूह के प्रतिभागियों को अलग-अलग हाफ मैराथन दौड़ हेतु रवाना किया. इस क्रम में सर्वप्रथम 16 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के महिला प्रतिभागियों को 10 किलोमीटर तक की हाफ मैराथन दौड़ के लिए रवाना किया. जिसके बाद 16 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पुरुष प्रतिभागियों को 10 किलोमीटर तक की हाफ मैराथन दौड़ के लिए रवाना किया गया. फिर 16 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालिकाओं को 5 किलोमीटर तक की हाफ मैराथन दौड़ हेतु रवाना किया गया और अंत में 16 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालकों को 5 किलोमीटर तक की हाफ मैराथन दौड़ हेतु रवाना किया गया. जिसके लिये रूट निर्धारित था.

हाफ मैराथन दौड़ के निर्धारित रूट पर विभिन्न सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने श्रृंखलाबद्ध खड़े होकर प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया. इस दौरान छात्र-छात्राएं अपने- अपने हाथों में नशा मुक्ति को लेकर बैनर एवं तख्तियां ले रखी थी. विभिन्न आयु वर्गों के हाफ मैराथन दौड़ के प्रारंभ होने के बाद एक फैंसी दौड़ भी आयोजित किया गया. जिसमें प्रतिभागियों ने जिलाधिकारी के नेतृत्व में भाग लिया. फैंसी दौड़ जेएनकेटी स्टेडियम से प्रारंभ होकर रेलवे ओवर ब्रिज और फिर वहां से वापस जेएनकेटी स्टेडियम पहुंच संपन्र हुआ. रेलवे ओवरब्रिज पर जिलाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारियों ने नशा मुक्ति को लेकर ग्रुप फोटो खिंचवाया तथा स्टेडियम की तरह लौट रहे प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्धन किया.

हाफ मैराथन में शामिल होने को लेकर 1000 से अधिक प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. जिसमें से 800 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इसके पूर्व सभी प्रतिभागियों को चेस्ट नंबर आवंटित किया गया था. हाफ मैराथन के महिला एवं पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान से लेकर दसवें स्थान तक आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार स्वरूप निर्धारित राशि, मेडल एवं प्रमाण पत्र जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, जिला परिषद अध्यक्ष, अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त एवं अन्य पदाधिकारियों ने प्रदान किया. प्रथम स्थान पर रहने वाले को 5000, द्वितीय को 3000 तथा तृतीय स्थान पाने वाले को 2000 एवं इसके बाद 10वें स्थान तक आने वाले सभी प्रतिभागियों को 1000 का इनाम, प्रशस्ति पत्र एवं मेडल दिया गया. साथ ही प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को ट्रैक सूट भी भेंट किया गया.

विभिन्न वर्गों में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों के नाम

16 वर्ष से कम आयु (वर्ग-बालिका) (5 किलोमीटर)

  1. कंचन कुमारी
  2. कुमकुम कुमारी
  3. रुणा कुमारी

16 वर्ष से कम आयु (वर्ग-बालक) (5 किलोमीटर)

  1. हर्ष राज
  2. गणेश कुमार
  3. मोहम्मद शाहिद

16 वर्ष से अधिक आयु (वर्ग-महिला) (10 किलोमीटर)

  1. पूजा कुमारी
  2. प्रियंका कुमारी
  3. नवनीत कौर

16 वर्ष से अधिक आयु (वर्ग-पुरुष) (10 किलोमीटर)

  1. मोहम्मद शाहिद आलम
  2. राजा कुमार
  3. निलेश कुमार

हाफ मैराथन के दौरान विधि व्यवस्था के लिए दंडाधिकारियों एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्त की गई थी. आकस्मिक स्थिति के लिए पारा मेडिकल स्टाफ एवं मेडिकल टीम को भी एंबुलेंस के साथ प्रतिनियुक्त किया गया था. इस दौरान अपर समाहर्ता मोहम्मद राशिद आलम, उप विकास आयुक्त संतोष कुमार, सिविल सर्जन डॉ अमरनाथ झा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मोहम्मद फैयाज अख्तर, जिला अवर निबंधक डॉक्टर यशपाल, उत्पाद अधीक्षक विकेश कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी कृष्ण मोहन ठाकुर, डीपीओ आईसीडीएस सुनीता कुमारी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग, गोगरी अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मोहम्मद शफीक, वरीय उप समाहर्ता चंदन कुमार, टेस लाल सिंह, विजय कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी हेमंत कुमार, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी आनंद प्रकाश, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी रोशन अली, डीपीएम जीविका विनय सिंह सहित विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित थे.

Check Also

चूहा-बिल्ली के खेल में सड़क पर मौत का तांडव, पैदल चलने वाला भी सुरक्षित नहीं

चूहा-बिल्ली के खेल में सड़क पर मौत का तांडव, पैदल चलने वाला भी सुरक्षित नहीं

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: