
तरंग मेधा उत्सव प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर जिले के लक्ष्मी व आयुष का शानदार प्रदर्शन
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : तरंग मेधा उत्सव प्रतियोगिता में राज्यस्तर पर जिले के एक छात्र एवं एक छात्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया है. शिक्षिका नम्रता कुमारी के नेतृत्व में प्रमंडल स्तर पर चयनित छात्र-छात्राएं राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने पटना पहुंचे थे. पाटलिपुत्रा खेल परिसर कंकरबाग पटना में आयोजित तरंग मेधा उत्सव प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में टी एन बालिका उच्च विद्यालय शिरनियां की छात्रा लक्ष्मी कुमारी एवं एसपीएम उच्च विद्यालय राजधाम महेशखूंट के छात्र आयुष कुमार राज ने सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्टेट चैंपियन का खिताब अपने नाम किया है. इस अवसर पर उपस्थित शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारी ने दोनों बच्चों को लैपटॉप, शील्ड आदि भेंट कर पुरस्कृत किया.
शिक्षिका नम्रता कुमारी ने बताया कि राज्य स्तर पर दोनों बच्चे ने शानदार प्रदर्शन किया है और दोनों नौवीं कक्षा की छात्र -छात्रा हैं. लक्ष्मी कुमारी के पिता मनोज कुमार व मां खुशबू देवी एवं आयुष कुमार राज के पिता दिलीप सिंह व माता पार्वती देवी ने अपने-अपने संतान द्वारा बेहतर प्रदर्शन से काफी खुश है.
इधर बच्चों की उपलब्धि पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अनिल कुमार, पंकज कुमार, मो रियाजउद्दीन, प्रणव कुमार, रमेश कुमार मिश्र, भास्कर कुमार भूषण, हर्षवर्धन कुमार, अनुभूति कुमारी, सुनैना कुमारी, नवनीत कुमार ,आनंद कुमार आदि ने शुभकामना व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.