लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले में अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार पसराहा थाना क्षेत्र के सर्किल नंबर एक के पैंकात बहियार में सोमवार की शाम आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई. मृतक छोटी पैंकात निवासी जामुन शर्मा के पुत्र 54 वर्षीय नवीन शर्मा बताया जाता है. कहा जा रहा है कि किसान अपने खेत में लगी धान की फसल में यूरिया का छिड़काव करने गये थे. इसी दौरान ठनका गिरने से किसान उसकी चपेट में आ गये. घटना की सूचना मिलते ही जब तक परिजन खेत पहुंचे तब तक किसान की मौत हो चुकी थी. घटना से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर पसराहा के थानाध्यक्ष अमलेश कुमार ने बताया है कि शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है.
दूसरी तरफ जिले के अलौली थाना क्षेत्र में बाइक की चपेट में आने से पांच वर्षीय एक बालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. मृतक अलौली थाना क्षेत्र के दब्घट्टा गांव निवासी मिथलेश कुमार का पुत्र 5 वर्षीय शुभम कुमार बताया जाता है. बताया जाता है कि शुभम देर शाम घर के पास के एक दुकान से बिस्कुट खरीदने जा रहा था. इसी दौरान सड़क पार वक्त एक तेज रफ्तार की बाइक ने बालक को अपनी चपेट में ले लिया. घटना के बाद परिजनों ने जख्मी बालक को इलाज के लिए अलौली पीएचसी में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना से बालक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.