Breaking News

आंगनबाड़ी सेविका के पुत्र को नीट में मिली सफलता, गांव में खुशी का आलम

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के खजरैठा पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 79 की सेविका अमृता प्रीतम के इकलौते पुत्र मधुकर कुमार ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट) में बाजी मारी है. उन्हें 620 अंक मिला है एवं उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 12953 रेंक प्राप्त किया है. मधुकर के पिता हिमांशु कुमार अनुबंध पर भरतखंड रेलवे हॉल्ट में टिकट काटने का काम करते हैं

मधुकर कुमार डीएवी महेशखूंट से मैट्रिक एवं इंटर विद्यालय भरतखंड से इंटर की परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त कर मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए कोटा राजस्थान में तैयारी कर रहे थे. बताया जाता है कि मधुकर को दूसरे प्रयास में सफलता मिली है.

मधुकर की सफलता पर उनके परिजन सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक मुकुंद चंद्र राय, सेवानिवृत्त शिक्षक विधानचंद्र राय, प्रोफ़ेसर कौशल, प्रोफेसर शरद चंद्र राय, शिक्षक रमण कुमार, सुमन कुमार, सुधांशु कुमार, खजरैठा पंचायत की मुखिया अनुपमा कुमारी, ललिता देवी आदि ने शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है. साथ ही जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश यादव, सौढ दक्षिणी पंचायत की मुखिया विनीता देवी, सौढ उत्तरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि उमेश सिंह, शिक्षक अशोक चौधरी, डॉ अविनाश कुमार, श्रवण राय, मनीष कुमार आदि ने भी बधाई दी है.

Check Also

सेल्फ स्टडी के बल पर सुंदरम को मिला मुकाम, भारतीय थल सेना के लेफ्टिनेंट पद पर चयन

सेल्फ स्टडी के बल पर सुंदरम को मिला मुकाम, भारतीय थल सेना के लेफ्टिनेंट पद पर चयन

error: Content is protected !!