Breaking News

तथ्यों के आधार पर होती हैं खबरें, ललन सिंह भी अपने बयान का बतायें आधार : WJAI

लाइव खगड़िया : वेब जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की बिहार इकाई ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के उस बयान की तीखी निंदा की है, जिसमें उन्होंने कहा था कि पत्रकारों को शराब नहीं मिल रहा इसलिए वे बिहार सरकार के खिलाफ खबर दिखा रहे हैं.

एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण बागी, राष्ट्रीय सचिव निखिल केडी वर्मा, संयुक्त सचिव मधुप मणि पिक्कू और प्रदेश महासचिव अनूप नारायण सिंह ने एक बयान जारी कर कहा है कि किसी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को ऐसा बयान देना शोभा नहीं देता है. यदि ललन सिंह ने ऐसा बयान दिया है तो उन्हें यह बताना चाहिए की इस बयान का क्या आधार है और कितने पत्रकार अबतक शराब पीते पकडे गए हैं. उन्हें इसका आंकड़ा भी देने चाहिए.

वहीं बताया गया है कि एसोसिएशन का मानना है कि ललन सिंह का बयान बिलकुल गैर जिम्मेदाराना है. उन्हें तत्काल अपना बयान वापस लेना चाहिए और खेद व्यक्त करना चाहिए. श्री बागी ने कहा है कि पत्रकार तथ्यों के आधार पर खबरें दिखाते हैं. किसी को अच्छा या बुरा लगने के लिए ख़बरें प्रकाशित नहीं की जाती हैं. ऐसे में एसोसिशन को ललन सिंह का बयान स्वीकार्य नहीं है.

Check Also

विधायक ने बिहटा एयरपोर्ट का नाम स्वामी सहजानंद सरस्वती पर रखने की उठाईं आवाज

विधायक ने बिहटा एयरपोर्ट का नाम स्वामी सहजानंद सरस्वती पर रखने की उठाईं आवाज

error: Content is protected !!