Breaking News

जश्न-ए-आजादी की धूम, देशभक्ति के रंग में सराबोर खगड़िया

लाइव खगड़िया : जिले में हर ओर जश्न-ए-आजादी का उल्लास है. सरकारी व निजी कार्यालयों के साथ शहर से लेकर गांव तक हर घर पर तिरंगा फहराया गया और लोगों ने राष्ट्रगान गाया. पूरे जिले में उत्सव सा माहौल है और लोग देशभक्ति के रंग में सराबोर हैं. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले का मुख्य समारोह शहर के जेएनकेटी स्टेडियम में आयोजित किया गया. जहां जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने झंडोत्तोलन किया. वहीं जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने परैड का निरीक्षण किया. इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पदाधिकारियों व कर्मियों को सम्मानित किया गया. मौके पर खगड़िया के विधायक छत्रपति यादव, जिला परिषद के अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव भी उपस्थित थे.

शहर के राजेन्द्र चौक पर पूर्व विधायक पूनम देवी यादव ने किया झंडोत्तोलन

शहर के कृष्णापुरी बलुआही स्थित राजद कार्यालय में पूर्व नगर सभापति सह राजद नेता मनोहर कुमार यादव एवं नगर सभापति सीता कुमारी ने राष्ट्रीय ध्वज को दी सलामी

जिला परिषद कार्यालय में जिप अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव ने फहराया तिरंगा

आवास बोर्ड स्थित राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के प्रांगण में में कॉलेज के अभिभावक भूतपूर्व शिक्षक चंद्रशेखर प्रसाद यादव, संरक्षक डॉक्टर विवेकानंद, चेयरमैन डॉ रीना कुमारी देवी, प्राचार्य डॉ इंद्रजीत व अरुण यादव ने संयुक्त रूप से किया झंडोत्तोलन

देखें, जश्न-ए-आजादी की कुछ और भी तस्वीरें

Check Also

लोक आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर भाजपा नेता ने व्रतियों के बीच किया साड़ी का वितरण

लोक आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर भाजपा नेता ने व्रतियों के बीच किया साड़ी का वितरण

error: Content is protected !!