Breaking News

करंट लगने से मासूम की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के सकरोहर पंचायत के चक्रममियां मुशहरी गांव में शनिवार को करंट लगने से एक डेढ़ वर्षीय बालक की मौत हो गई. मृतक चक्रमिनिया मुसहरी टोला के जीतन सादा का पौत्र दीवाना कुमार बताया जाता है. घटना से मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मच गया. जबकि मृतक के पिता पूनम सादा एवं मां संजीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है.

बताया जाता है कि बालक बिछावन पर सोया हुआ था और बेड पर ही स्टैंड फैन का स्वीच बोर्ड भी पड़ा था. कहा जा रहा है कि जब बालक की नींद खुली तो वो बोर्ड के पास चला आया. जिससे वो विद्युत प्रवाहित तार की संपर्क में आ गया और करंट लगने से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों के द्वारा शव का पोस्टमार्टम नहीं कराये जाने की बातें सामने आ रही है और घटना की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं पाई है.

Check Also

पत्नी ने किया ससुराल जाने से इंकार तो आक्रोश में पति ने खुद पर कर लिया प्रहार, मौत

आत्महत्या या हत्या ? जांच में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!