पूर्व सांसद की पत्नी के निधन पर शोक
लाइव खगड़िया : पूर्व सांसद स्व रामशरण यादव की पत्नी शैल देवी का शनिवार को निधन हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार 95 वर्षीय शैल्य देवी का पटना में इलाज चल रहा था और वहीं उन्होंने अंतिम सांस लीं. उल्लेखनीय है कि दिवंगत रामशरण यादव खगड़िया के दो बार सांसद व तीन बार विधायक रह चुके हैं और उनकी पत्नी के निधन की खबर से उनके परिजनों सहित समर्थकों के बीच शोक की लहर दौड़ गई है.
स्वर्गीय रामशरण यादव की धर्मपत्नी शैल देवी के आकस्मिक निधन पर पूर्व विधायक रणवीर यादव फैमली ने शोक संवेदना व्यक्त किया है. दिवंगत शैल देवी पूर्व विधायक रणवीर यादव की बड़ी मां थी. बताया जाता है कि पूर्व विधायक का बचपन उनके ही आंचल की छांव में बीता था. दिवंगत शैल देवी जिला परिषद् के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय सुशीला देवी की सासू मां एवं सुशांत यादव की दादी थीं.
पूर्व सांसद की पत्नी शैल देवी के निधन पर पूर्व विधायक पूनम देवी यादव, जिला परिषद् अध्यक्षा कृष्णा कुमारी यादव, अधिवक्ता सत्येयूवीर, युवा जदयू के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष साम्बवीर यादव, युवा नेता अमीष अमोल, दलित युवा संग्राम परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष व जदयू नेता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष श्वेता भारती, सुशांत यादव, डॉ सलिल यादव, पूर्व प्रखंड प्रमुख बलवीर चांद, विक्रम यादव, संजय यादव, विवेकानंद यादव, गायक गीता कुमार यादव आदि ने शोक – संवेदना व्यक्त किया है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform