खगड़िया पुलिस : जून में 6 हथियार व 22 कारतूस बरामद, 452 अभियुक्तों को जेल
लाइव खगड़िया : पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार के नेतृत्व में जून माह में पुलिस ने जिले 6 अवैध हथियार एवं 22 कारतूस बरामद करने में सफल रही है. इस माह के दौरान जिले के विभिन्न थाना में पुलिस द्वारा कुल 435 आपराधिक मामले दर्ज किए गये हैं. जबकि 487 कांडों का निष्पादन किया गया है. जून माह में बेहतर काम करने वाले 23 पुलिसकर्मियों को नगद राशि, 04 पुलिसकर्मियों को सुसेवान्क एवं 01 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया गया है.
पुलिस द्वारा जून माह में मद्य निषेध के तहत की गई कार्रवाई में शराब संबंधित कुल कांड 63 मामले दर्ज किये गए और 110 लोगों की गिरफ्तारी की गई. इस दौरान 5 वाहन भी जब्त किये गये. साथ ही 314 लीटर देसी शराब एवं 1945.82 लीटर विदेशी शराब पुलिस के द्वारा बरामद किया गया. जिले में जून माह में 306.5 लीटर देसी शराब, 317.425 लीटर विदेशी शराब एवं 7655 लीटर अर्धनिर्मित शराब को नष्ट किया गया.
जिले में जून माह में विभिन्न मामलों के कुल 452 अभियुक्तों को जेल भेजा गया. जिसमें हत्याकांड के 07 एवं लूट कांड के 03 अभियुक्त शामिल थे. बीते माह भूमि विवादों के निपटारे के लिए थाना, अनुमंडल एवं जिला स्तर पर कुल 66 बैठक का आयोजन किया गया. जहां कुल 156 भूमि विवादों की सुनवाई की गई. जिसमें कुल 126 मामलों का निष्पादन किया गया.
बीते माह पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल 2870 वाहनों की जांच की और मोटर वाहन अधिनियम के वाहन चालकों से 2 लाख 46 हजार की चालान राशि वसूल की. साथ ही सर्वजनिक स्थानों एवं कार्यस्थल पर मास्क नहीं पहनने वाले व्यक्तियों से 5 हजार 9 सौ रुपया का चालान काटा गया. जबकि अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था कायम रखने हेतु बीते माह त्वरित विचरण के माध्यम से 02 मामलों में अभियुक्तों को सजा हुई.