Breaking News

पौधा लगाकर डीडीसी ने किया पौधरोपण अभियान की शुरुआत

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के कबेला पंचायत में उप विकास आयुक्त संतोष कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजन, मनरेगा योजना सहित विभिन्न योजनाओं के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया. वहीं सघन वृक्षारोपण कार्य का भी शुभारंभ किया गया. इस क्रम में डीडीसी ने पंचायत के वार्ड नंबर 9 में अनिल ठाकुर की निजी जमीन पर पौधारोपण किया.

इस अवसर पर पंचायत के मुखिया बालकृष्ण शर्मा उर्फ ललन शर्मा, पंचायत रोजगार सेवक जितेन्द्र कुमार, आवास सहायक बॉबी कुमारी आदि उपस्थित थे. वहीं डीडीसी ने मुखिया को पंचायत में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्यक्रम के तहत अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई निर्माण स्थल का चयन कर कार्य शुरू करने की बातें कही. साथ ही मनरेगा कर्मियों पंचायत में मनरेगा के तहत मानसरोवर की शुरुआत करने को निर्देशित किया गया गया.

Check Also

विधायक ने की थी पहल, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राशि में वृद्धि

विधायक ने की थी पहल, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राशि में वृद्धि

error: Content is protected !!