गोगरी : शिविर में 308 दिव्यांगों के बीच सहायक उपकरण वितरित
लाइव खगड़िया : जिले के गोगरी प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के नवरत्न उद्यम रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कारपोरेशन लिमिटेड के निगमित सामाजिक दायित्व अर्थात सीएसआर कार्यक्रम के अंतर्गत आरईसी फाउंडेशन के माध्यम से दिव्यांगों के बीच सहायक उपकरणों का नि:शुल्क वितरण शिविर आयोजित किया गया. वहीं सांसद चौधरी महबूब अली कैसर की अध्यक्षता में सहायक उपकरणों का वितरण किया गया. उपकरणों का निर्माण एलिम्को, कानपुर द्वारा किया गया है. कार्यक्रम में जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष भी शामिल हुए.

मिली जानकारी के अनुसार शिविर में 308 दिव्यांगों को विभिन्न सहायक उपकरण (प्रोस्थेटिक लिंब्स, आर्म्स क्रच, ट्राई साइकिल मोटराइज्ड व्हीकल हेयरिंग ऐड व्हीलचेयर, छड़ी आदि) का वितरण किया गया. इस दौरान हाल ही में चर्चाओं में आई छात्रा सोनाक्षी कुमारी को भी प्रोस्थेटिक आर्टिफिशियल लिंब्स एवं आर्म्स क्रच भेंट किया गया. बताया जाता है कि शिविर में गोगरी अनुमंडल के तीनों प्रखंडों के लाभुकों के बीच सहायक उपकरण का वितरण भेंट किया गया. जिससे दिव्यांग जनों के चेहरे खुशी से खिल उठे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform