असामाजिक तत्वों ने दिया गोलीबारी की घटना को अंजाम, गोली लगने से बच्ची घायल
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के मड़ैया थाना क्षेत्र के अररिया गांव में रविवार की शाम असामाजिक तत्वों द्वारा फायरिंग किए जाने की घटना में एक बच्ची को गोली लगने की खबर है. बताया जाता है कि असामाजिक तत्वों का एक घर के छत पर जमावड़ा लगा था और इसी दौरान अचानक फायरिंग शुरू कर दी गई. गोलीबारी की घटना में एक दस वर्षीय बच्ची गोली लगने से घायल हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही मड़ैया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बच्ची को इलाज के अस्पताल भेज दिया. घायल अररिया निवासी रंजन यादव का दस वर्षीय बेटी निधि कुमारी बताया जाता है. कहा जा रहा है कि निधि कुमारी अपने घर के बरामदे पर बैठी थी. इसी बीच असामाजिक तत्वों ने फायरिंग कर दी और एक गोली निधि कुमारी के पैर में जा लगी.
मड़ैया के थानाध्यक्ष विजय कुमार सहनी ने बताया है कि घटना की सूचना मिली है और घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. घटना में अररिया गांव के एक व्यक्ति के साथ अज्ञात चार अन्य लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है.