Breaking News

राष्ट्रीय जूनियर वॉलीबॉल टीम में एंट्री से महज एक कदम दूर खगड़िया के अंकुर

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के भरसो गांव निवासी देवेंद्र चौधरी व स्व. बबीता देवी के पुत्र अंकुर कुमार का चयन वॉलीबॉल जूनियर अंडर 19 इंडिया कैम्प के लिए हुआ हैं. अंकुर ने बताया है कि पिछले वर्ष जिला स्तर पर उनका चयन हुआ था. जिसके बाद राज्य स्तर पर भी उसने बाजी मारी और अब उड़ीसा में वॉलीबॉल जूनियर अंडर 19 इंडिया कैम्प के लिए चयन किया गया है. उन्होंने बताया कि चयनित सभी खिलाड़ियों को उड़ीसा के इंडिया कैम्प में तीन माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिसके बाद उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को इंडिया वॉलीबॉल टीम के लिए चयनित किया जाएगा.

मिली जानकारी के मुताबिक वॉलीबॉल जूनियर अंडर 19 इंडिया कैम्प में बिहार से दो खिलाड़ियों का चयन हुआ है. जिसमें जिले के अंकुर कुमार का नाम भी शामिल हैं. इधर उनके चयन पर भरसो गांव के वॉलीबॉल खिलाड़ियों के बीच हर्ष का माहौल है. बताया जाता है कि अंकुर कुमार बिहार केशरी मोती हजारी इंटर विद्यालय डुमरिया बुजुर्ग के छात्र हैं तथा बताया जाता है कि वॉलीबॉल मैच के दौरान वे एक शानदार एटेकर की भूमिका में सदैव नजर आते रहे थे.

Check Also

साइकिल रेस प्रतियोगिता में केशव ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

साइकिल रेस प्रतियोगिता में केशव ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

error: Content is protected !!