अंबेडकर जयंती पर बच्चों के बीच जदयू ने किया पाठ्य सामग्री का वितरण
लाइव खगड़िया : जदयू के जिला कार्यालय के कर्पूरी सभागार में गुरूवार को जिलाध्यक्ष बबलू मंडल के नेतृत्व में बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं जिलाध्यक्ष बबलू मंडल ने बताया कि जिला कार्यालय सहित विभिन्न प्रखंडों के पंचायत व नगर के वार्डो में अंबेडकर जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर बिहार के सभी पंचायत एवं टोले-मोहल्ले (विशेषकर दलित-महादलित टोले) में दलित महादलित बच्चो के बीच उनके नेतृत्व में पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया है.
कार्यक्रम में जदयू नेता अमित कुमार पप्पू, जिला प्रवक्ता अरविन्द मोहन, जिला उपाध्यक्ष सुनीत कुमार चौधरी, पुरुषोत्तम अग्रवाल, जिला महासचिव उमेश सिंह पटेल, अजय कुमार मंडल उपस्थित थे. इस अवसर पर वक्ताओं ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके विचारों को आत्मसात करने पर बल दिया. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में दलित महादलित समुदाय के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की गई और कहा गया कि सभी वर्ग और सभी समुदायों का सर्वांगीण विकास ही बाबा साहब के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform