Breaking News

डीएलएड रिजल्ट : राजमाता माधुरी देवी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के छात्रों का बेहतर प्रदर्शन

लाइव खगड़िया : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के द्वारा डीएलएड द्वितीय (वर्ष सत्र 2019 -21) तथा डीएलएड प्रथम वर्ष (सत्र 2020-22) का परिणाम घोषित कर दिया है. जिसमें जिले के राजमाता माधुरी देवी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज आवास बोर्ड के छात्राध्यापक एवं छात्र अध्यापिकाओ ने बीते वर्ष से बेहतर प्रदर्शन किया है.

86.1% अंक के साथ श्वेता कुमारी द्वितीय वर्ष की टॉपर रही है. साथ ही द्वितीय वर्ष में ही 85.6% के साथ बरसा कुमारी, 85.4% के साथ मौसम कुमारी, 85.2% के साथ ज्योति सिन्हा, 85.1% के साथ जेबा बख्तियार, 84.8% के साथ कामिनी कुमारी, 84.6% के साथ कहकशां परवीन, 84.5% के साथ हरिओम कुमार, 84.2% के साथ स्नेह लता भारती, 84.2% के साथ उषा कुमारी सर्वोच्च दस स्थानों में जगह बनाया है.

डीएलएड प्रथम वर्ष में शिल्पी कुमारी 85.1%, रोशन मनी 83.6%, शिल्पी कुमारी 83.5%, मोहम्मद दानिश रजा 83.4%, निर्भय कुमार 83.4%, महनाज परवीन 83.2%, सिमरन कुमारी 83%, अनाका कुमारी 82.5%, आरोही कुमारी 82.5%, अंकिता रानी 82.5% अंक लाकर सर्वोच्च दस स्थानों में जगह बनाया है.

इधर सफलता पर कॉलेज के चेयरमैन डॉ रीना कुमारी रूबी ने सभी छात्र अध्यापक एवं अध्यापिकाओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है. साथ ही कॉलेज के प्राचार्य डॉ इंद्रजीत, डीएलएड के विभागाध्यक्ष प्रो बिंद बहादुर कुशवाहा, प्रो प्रदीप कुमार, प्रो अजय यादव, प्रो कर्मवीर, प्रो सतेंद्र, प्रो अनुराधा, प्रो भारती, प्रो प्रीति, प्रो सुरेंद्र, प्रो हरि किशोर ठाकुर, प्रो डॉ इंद्रजीत कुमार, कार्यालय सहायक मिलन कुमार यादव, मिथुन कुमार, रुपेश कुमार एवं पुस्तकालय अध्यक्ष रामानंद कुमार ने भी छात्रों की सफलता पर उन्हें बधाई दिया है.

Check Also

लोक आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर भाजपा नेता ने व्रतियों के बीच किया साड़ी का वितरण

लोक आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर भाजपा नेता ने व्रतियों के बीच किया साड़ी का वितरण

error: Content is protected !!