वॉलीबॉल : रतनपुर ने मिर्जापुर को 3-0 से हराया
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के सियादतपुर अगुआनी पंचायत के डुमरिया बुजुर्ग गांव में मां भगवती डुमरिया बुजुर्ग के द्वारा आयोजित वॉलीबॉल टूर्नामेंट के रोमांचक फाइनल मुकाबला में रतनपुर ने मिर्जापुर को 3-0 से हराया कप पर कब्जा जमा लिया है. मैच का उद्धाटन निवर्तमान एमएलसी रजनीश कुमार ने दोनों ही टीम के खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया.
इस अवसर पर परबत्ता के प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार को सतीश मिश्रा के द्वार सम्मानित किया गया. वहीं विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी दिया गया. मौके पर पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष सुमिता देवी राय, अखिलेश राय उर्फ मंटू राय, सुधाकर राय, विनय चौधरी, त्रिपुरारी सिंह, रजनीश चौधरी, सतीश मिश्रा, फंटूश चौधरी, विजय राय, भूषण कुंवर, पंकज चौधरी उफ लूखो, रूपेश चौधरी, विनीत चौधरी, गौरव शंडीलय, सुदर्शन राय, नवनीत कुमार आदि उपस्थित थे. मैच के दौरान स्कोरर की भूमिका हरीश कुमार व अमित कुमार ने अदा की. जबकि कॉमेंटेटर के रूप में वेदानंद मिश्रा व हरिनंदन मिश्र भूमिका निभाई.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform