उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रेम कुमार यशवंत हुए झारखंड के CM के हाथों सम्मानित
लाइव खगड़िया : तेली-साहु सभा द्वारा रविवार को पटना के बापू सभागार में आयोजित जनप्रतिनिधि सम्मेलन सह विभिन्न क्षेत्रों मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों के सम्मान समारोह में नशा मुक्त भारत के संस्थापक प्रेम कुमार यशवन्त को भी समाज को नशा से मुक्त करने के अभियान में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया.मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उन्हें अंग वस्त्र,मोमेंटो व पुष्पमाला देकर सम्मानित किया गया.साथ ही नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के क्षेत्र मे नशा मुक्त भारत के सदर प्रखंड संयोजक बीरू कुमार को सम्मानित किया गया.इस अवसर पर सम्मान पाने वालों में लोक गायिका डॉ.नीतू कुमारी नवगीत,शशांक शेखर,राणा अवधेश आनंद,रश्मि विभूति आदि का नाम शामिल था.इधर प्रेम कुमार यशंवत को सम्मानित किये जाने की खबरों के साथ उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया.बधाई देने वालों में अमृत कुमार राज, निरज कुमार गुप्ता, नवल किशोर कुमार, बुलबुल सिंह राजपूत, सुजीत राणा, तेजनारायन यादव, बबलु मंडल, अंकित कुमार सिंह, अंकित सिंह चंदेल,पार्वती देवी, नलिन सिंह राधविक,कुलदीप आनंद, उदय शंकर, बिक्की आनंद, राजेश कुमार यादव आदि का नाम शामिल है.उल्लेखनीय है कि नशा मुक्त भारत के संस्थापक प्रेम कुमाप यशवंत वर्षों से समाज को नशा की गिरफ्त से दूर करने के अभियान में लगे हुए हैं.साथ ही वो पर्यावरण को लेकर भी जागरूकता अभियान चलाते रहे हैं.इस क्रम में वो नदी पर्यावरण को लेकर भी लोगों को जागरूक करते रहे हैं.आज भी वो हर रविवार अपनी टोली के साथ नदी तट पर साफ-सफाई करते नजर आ जाते हैं और यह सिलसिला महिनों से जारी है.
यह भी पढें : PG की परीक्षा तिथि बढाने की मांग को लेकर आइसा का कॉलेज में प्रदर्शन