
रेल यात्री सुविधा समिति की टीम ने किया खगड़िया व महेशखूंट स्टेशन का निरीक्षण
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : रेल यात्री सुविधा समिति की टीम ने मंगलवार को खगड़िया व महेशखुंट रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान समिति के सदस्यों के द्वारा स्टेशन पर यात्री सुविधाओं की जांच की गई. इस क्रम में पेयजल की सुविधा, स्वच्छता, वेटिंग रूम, लाइटिंग, शौचालय व पार्किंग की सुविधा, बैठने की व्यवस्था आदि की जांच की गई. साथ ही उपस्थित यात्रियों से उनकी समस्याओं तथा सुझावों पर फीडबैक भी लिया गया.
मौके पर जेडआरयूसीसी के सदस्य राकेश कुमार सिंह ने खगड़िया-कुश्वेश्वर स्थान रेल परियोजना को शीघ्र पूर्ण करने की मांग को लेकर टीम को ज्ञापन सौंपा. रेल यात्री सुविधा समिति टीम में अजय कुमार यादव, सुनील राम, परशुराम महतो सहित आठ सदस्य शामिल थे. इस अवसर पर सुभाष चन्द्र जोशी, ,भाजपा के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार आदि मौजूद रहे.