Breaking News

सेविका व उनके परिजनों पर जानलेवा हमला, तीन जख्मी

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के भरतखंड ओपी क्षेत्र के भरसों पंचायत के थेभाय गांव में रविवार को मामूली विवाद में दबंगों ने घर में घुसकर आंगनबाड़ी सेविका एवं उनके पति व पुत्र के साथ मारपीट किया. घटना में तीनों गंभीर रूप से जख्मी कर हो गए. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए परबत्ता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घायलों में आंगनबाड़ी सेविका 42 वर्षीय कंचन देवी, उनके पति 52 वर्षीय शशिकांत मंडल एवं पुत्र 22 वर्षीय चार्ली आर्या का नाम बताया जाता है.





घटना में जख्मी चार्ली आर्या ने गांव के ही कुछ लोगों पर लोहे के रड एवं बांस के बल्ले से प्रहार कर घायल करने का आरोप लगाया है‌. इधर घटना का कारण पंचायत चुनाव से भी जोडकर देखा जा रहा है‌. बता दें की बीते चुनाव में आरोपी एवं चार्ली आर्या दोनों ही चुनाव मैदान में थे और दोनों को ही हार का मुंह देखना पड़ा था.  हार के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर अपनी हार का ठेकड़ा फोड़ रहा था. हलांकि घटना की ग्रामीणों ने घोर निंदा की है‌. घटना पर भरतखंड ओपी प्रभारी ने कहा है कि जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.



Check Also

मनीष भी चुनावी राजनीति के माहिर खिलाड़ी, PK के रणनीति को टक्कर देंगे MK

मनीष भी चुनावी राजनीति के माहिर खिलाड़ी, PK के रणनीति को टक्कर देंगे MK

error: Content is protected !!