Breaking News

बदलाव की आंधी में 12 में से 10 निवर्तमान मुखिया की उड़ी कुर्सी, दो फिर जीते

लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : पंचायत चुनाव के सातवें चरण में जिले के सदर प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 4 व 5 के 12 पंचायतों में हुए मतदान की मतगणना बुधवार को बाजार समिति में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुआ और देर शाम तक अधिकांश का परिणाम भी सामने आ चुका हैं. बदलाव की आंधी में 12 पंचायतों में 10 निवर्तमान मुखिया की कुर्सी उड़ गई है. जबकि ओलापुर गंगौर एवं जहांगीरा पंचायत के मुखिया अपनी कुर्सी बचाने में सफल रहे हैं. जबकि बरैय, रानी सकरपुरा, बेला सिमरी, तेतराबाद, जलकौड़ा, लाभगांव, बिशनपुर, कासिमपुर, भदास उत्तरी एवं भदास दक्षिणी पंचायत के निवर्तमान मुखिया अपनी कुर्सी बचाने में असफल रहे है.

जिला परिषद क्षेत्र संख्या 4 से जिला परिषद सदस्य पद पर अजय तांती को जीत मिली है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राम सज्जन पासवान को 1124 मतों से मात दी है. अनिल तांती को 4610 एवं राम सज्जन पासवान को 3486 मत मिला है. जबकि जिला परिषद क्षेत्र संख्या 5 से स्वेत शिखा ने बाजी मारी है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी योगेन्द्र सिंह को 815 मतों से पराजित किया है. स्वेत शिखा ने 6117 एवं योगेन्द्र सिंह ने 5302 मत हासिल किया है. 

उधर मुखिया पद पर बरैय पंचायत से वीणा देवी, रानी सकरपुरा से सचिता देवी, बेला सिमरी से अनिल कुमार, ओलापुर गंगोर से प्रिया कुमारी सिंह, तेतराबाद से नंदकेश कुमार, जलकौड़ा से अब्दुल रहमान, जहांगीरा से सोना देवी, लाभगांव से आशा देवी, धुसमुरी विशनपुर से सुजीत कुमार चौधरी, कासीमपुर से अमरजीत कुमार, भदास दक्षिणी से पूजा कुमारी एवं भदास उत्तरी पंचायत से अंजली कुमारी को जीत मिली है.

देखें, विभिन्न पंचायतों के मुखिया पद के परिणाम

देखें, पंचायत समिति सदस्य पद के परिणाम

देखें, विभिन्न पंचायतों के सरपंच पद के परिणाम




Check Also

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

error: Content is protected !!