लाइव खगड़िया : जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आर.सी.पी.सिंह का जिले में 4 अगस्त को आयोजित होने वाले रोड शो कार्यक्रम की रूपरेखा जिला जदयू द्वारा बुधवार को जारी कर दी गई.हलांकि मौके पर स्थानीय जदयू नेताओं के द्वारा बताया गया कि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव के द्वारा जिले के चारों विधान सभा क्षेत्रों में रोड शो का कार्यक्रम है और पार्टी द्वारा जो सूची जारी की गई है निश्चय ही उसमें जिले के चारों विधान सभा के कुछ क्षेत्र शामिल है.लेकिन साथ ही इसमें एक आश्चर्यजनक पहलू यह भी है कि तय कार्यक्रम में जिले के कुल सात प्रखंडों में से अलौली, सदर,मानसी,चौथम,गोगरी व परबत्ता जैसे 6 प्रखंडों में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव के रोड शो कार्यक्रम का जिक्र किया गया है.लेकिन जिले के सातवें प्रखंड बेलदौर को इस सूची से महफूज रखा गया है.मतलब साफ है जिले के बेलदौर प्रखंड के निवासियों को सत्तारूढ दल के एक बड़े नेता के रोड शो से वंचित रहना पड़ेगा.उल्लेखनीय है कि जिले का बेलदौर एक मात्र ऐसा प्रखंड मुख्यालय है जिसका जिला मुख्यालय से सीधा सड़क संपर्क भंग है.
गौरतलब है कि यह स्थिति एचएच 107 के डुमरीघाट स्थित बीपी मंडल सेतू के क्षतिग्रस्त होने के बाद वर्षों से है.ऐसे में बेलदौर वासियों को जिला मुख्यालय तक की यात्रा के क्रम में फिलहाल नाव की भी सवारी करनी पड़ती है.ऐसे में माना जा सकता है कि बेलदौर के लिए सड़क सुविधा उपलब्ध नहीं रहने के कारण ही सत्तारूढ दल के एक वरीय नेता वहां की जनता से मुंह मोड़ रहे हैं.
बताते चलें कि बेलदौर विधान-सभा की सीट भी जदयू के खाते में ही है.निश्चय ही रोड शो के बहाने ही सही यदि बेलदौर जाने के क्रम में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव थोडी देर नाव की सवारी भी कर लेते तो अतिपिछड़ा लोगों के साथ एक अतिपिछड़ा क्षेत्र की जनता के दु:ख-दर्द व परेशानियों को भी बेहतर समझ सकते थे.
यह भी पढें : जदयू के राष्ट्रीय महासचिव का बैंड-बाजे व फूलों से होगा खगड़िया में स्वागत
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform