Breaking News

खगड़िया : बाढ़ से 17 हजार हेक्टेयर में लगी फसलों को क्षति



लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : कृषि विभाग के द्वारा गुरूवार को टाउन हॉल में रबी महा अभियान सह जिलास्तरीय कर्मशाला व किसान चौपाल का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने दीप प्रज्वलित कर किया. बताया जाता है कि कार्यक्रम का उद्देश्य कृषि विभाग की रबी फसल सहित अन्य योजनाओं का प्रचार प्रसार करना था. ताकि किसान विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठाकर उत्पादन बढ़ा सकें. 
इस अवसर पर संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि रवि महोत्सव हर साल मनाया जाता है. जिसका उद्देश्य रबी फसलों की बुआई में आ रही समस्याओं का समय रहते दूर किया जा सके. वहीं उन्होंने बताया कि कोसी, गंगा और बागमती नदियों में आई बाढ़ से जिले में 17 हजार हेक्टेयर में लगी फसलों की क्षति हुई है और मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार बाढ़ से फसल क्षति का मुआवजा किसानों को दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि 17 से 20 अक्टूबर के दौरान भारी वर्षापात से किसानों के फसल क्षति का आंकलन कर सरकार को भेजा जा रहा है. जिलाधिकारी ने बताया कि महेशखूंट में पशु दाना फैक्ट्री लग रहा है. इस परियोजना का लाभ किसानों तक सीधा पहुंचने से उनकी बिचौलियों पर निर्भरता खत्म होगी और उचित मूल्य पर कृषि संबंधी आदान प्राप्त होगा. 

मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी शैलेश कुमार ने उपस्थित पदाधिकारियों, कृषि समन्वयकों, किसान सलाहकारों, एटीएम, बीटीएम को रबी महोत्सव और इससे संबंधित योजनाओं को किसानों तक पहुंचाने का निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना, बीज ग्राम योजना, दलहन एवं तिलहन मिनी किट योजना, अनुदानित दर पर बीज वितरण कार्यक्रम, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत पूर्वी भारत में हरित क्रांति उपयोजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन अंतर्गत दलहन तिलहन एवं कोर्स सिरीयल योजना, राज्य योजनांतर्गत जैविक कोरीडोर योजना, परंपरागत कृषि विकास योजना अंतर्गत जैविक कृषि, नमामि गंगे स्वच्छता अभियान अंतर्गत जैविक कृषि, कृषि कल्याण अभियान अंतर्गत कृषि यंत्र बैंक का स्थापना योजना, कृषि यंत्रीकरण योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि जैसे योजनाओं की जानकारी दी. साथ ही उप निदेशक (उद्यान, बिहार), जिला पशुपालन पदाधिकारी, कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान, जिला उद्यान पदाधिकारी, सहायक निदेशक (पौधा संरक्षण) आदि ने भी विभाग के विभिन्न योजनाओं के संबंध में जानकारी दी. रबी महोत्सव में जिले के सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार एवं किसानों ने भाग लिया.


Check Also

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

error: Content is protected !!