
बदमाशों ने अधेड़ को मारी गोली, इलाज के लिए ले जाने के दौरान मौत
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के ददरोजा गांव में गुरुवार की देर शाम बदमाशों ने गोलीमार कर एक अधेड़ की हत्या कर दी है. मृतक की पहचान ददरोजा निवासी रामरूप शर्मा के पुत्र 50 वर्षीय हीरालाल शर्मा उर्फ हीरो शर्मा के रूप में हुई है. घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि कुर्बन पंचायत अंतर्गत ददरोजा गांव निवासी हीरालाल शर्मा गुरुवार की देर शाम को गांव में सत्संग देखने गया हुआ था. इसी दौरान जैसे ही वह सत्संग से निकल कर दुकान की तरफ गया कि बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. बताया जाता है कि गोली अधेड़ के सिर में लगी और वह वहीं गिर गया. जिसके बाद परिजनों व ग्रामीणों के सहयोग से उसे घायलावस्था में इलाज के लिए बेलदौर पीएचसी लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसे रेफर कर दिया और वहां से बेगूसराय ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई.
अधेड़ का शव ददरोजा पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया. मृतक अपने पीछे 3 पुत्र, पत्नी एवं मां को छोड़कर गये हैं. उधर बेलदौर थाना की पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.