Breaking News

जयंती पर याद किए गए पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री

लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : लोजपा के बलुआही स्थित जिला कार्यालय में मंगलवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी नेता दिवंगत भोला पासवान शास्त्री की 107वीं जयंती पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं लोजपा कार्यकर्ताओं ने दिवंगत नेता के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया और पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया. 

समारोह की अध्यक्षता लोजपा के जिला अध्यक्ष शिवराज यादव के दिल्ली प्रवास के कारण लोजपा के वरिष्ठ नेता रतन पासवान ने किया. जबकि कार्यक्रम का संचालन लोजपा के जिला प्रवक्ता मनीष कुमार उर्फ नाटा सिंह ने किया. इस अवसर पर भोला पासवान शास्त्री को याद किया गया. वहीं उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए रतन पासवान ने कहा कि समाजवादी नेता भोला पासवान शास्त्री का जीवन संघर्षों से भरा रहा था और उस वक्त की सामाजिक एवं राजनीतिक परिस्थितियां ऐसी थी कि तीन बार मुख्यमंत्री बनने के बाद भी पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं किया जा सका. बावजूद इसके उनका जीवन समाज एवं राष्ट्र के प्रति समर्पित रहा, जो कि आज के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है.

मौके पर युवा लोजपा के प्रदेश महासचिव रंजन सिंह, सुरज रजक, जिला उपाध्यक्ष, रामविलास पासवान, दिनेश पासवान, साजीम रजवी, रामप्रीत गुप्ता, आदित्य कुमार पासवान, मन्टुन पासवान, नवल कुमार, अरुण यादव, मंतोस पासवान, राकेश सिंह, जिला प्रवक्ता मनीष कुमार, जिला महासचिव सरुण पासवान, जिला सचिव राजा पासवान, युवा लोजपा के जिला उपाध्यक्ष सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Check Also

धूमधाम से मनाया जाएगा श्री चित्रगुप्त पूजनोत्सव

धूमधाम से मनाया जाएगा श्री चित्रगुप्त पूजनोत्सव

error: Content is protected !!