साम्ब वीर के कंधों पर युवा जदयू की बड़ी जिम्मेदारी,चुनौतियां भी बड़ी
लाइव खगड़िया : जदयू वितयक पूनम देवी यादव के पुत्र साम्ब वीर ने तमाम संकेतों को सच साबित करते हुए पिछले दिनों सक्रिय राजनीति में इंट्री ले ली है.उन्हें युवा जदयू का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है.हलांकि साम्ब वीर को राजनीति विरासत में ही मिली हुई है और माना जा सकता है कि राजनीति उनके खून में ही रची-बसी है.बावजूद इसके उन्हें पार्टी में मिली एक बड़ी जिम्मेदारी पर खड़ा उतरने के लिए कवायद करनी होगी.भलें ही वो एक राजनीतिक परिवार से नाता रखते हों लेकिन नई जिम्मेदारी के तहत उन्हें गृह जिला सहित प्रदेश के युवाओं के बीच अपनी अलग पहचान बनाने जैसी चुनौतियां भी होगी.साथ ही राजनीति के मैदान में उनकी कार्यकुशलता ही उनके भविष्य के चुनावीे राजनीति की दशा व दिशा को भी तय करेगा.हलांकि अपनी विधायक मां के साथ उनके विगत कुछ माह की हलचल पर नजर डालें तो वो एक कुशल वक्ता के तौर पर खुद को स्थापित करने में सफल रहे हैं.आंकडों पर अच्छी पकड़ है और अपनी बातों को साफगोई से रखने की कला में भी माहिर नजर आये हैं.सभ्य विचार व विपक्ष पर आक्रमक प्रहार भी कई मौकों पर परिलक्षित होता रहा है.कुछ माह के ही अपने सक्रिय सामाजिक हलचल के बीच वो युवाओं को अपनी तरफ आकर्षित करने में भी सफल होते दिखे हैं.निश्चय ही उनकी अबतक की क्रिया-कलाप को एक सामाजिक व्यक्तित्व के लिहाज से ही आंका जा रहा था.लेकिन एक सत्तारूढ राजनीतिक दल के युवा प्रकोष्ठ की बड़ी जिम्मेदारी अपने कंधे पर लेने के बाद उनकी हर हलचल को अब राजनीतिक बाट से तौला जायेगा.यदि वो युवाओं को पार्टी के समानांतर खड़ा करने में सफल रहे तो चुकती के भविष्य की राजनीति नई पीढी के हाथ आने की संभावनाओं से भी इंकार नहीं किया जा सकता है.
यह भी पढें : राहुल दिवाना : बहुमुखी प्रतिभा के धनी ईक अजनबी से अपनी पहचान तक…