
आवास कर्मियों के लंबित एरियर भुगतान की मांग, डिप्टी सीएम से मिले संघ के प्रदेश सचिव
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : बिहार राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ के प्रदेश सचिव व खगड़िया जिला अध्यक्ष आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने गुरूवार को परिसदन में बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद से मिलकर आवास कर्मियों के लंबित एरियर के भुगतान की मांग की है.
उन्होंने उप मुख्यमंत्री को बताया कि वर्ष 2014-15 से राज्य के सभी जिले में नियोजित एवं कार्यरत ग्रामीण आवास सहायक, ग्रामीण आवास लेखा सहायक एवं ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक का सरकार के द्वारा जारी आदेश के अनुसार जनवरी 2018 से अबतक एरियर की राशि का भुगतान नहीं हुआ है. जिससे आवास कर्मियों के बीच मायूसी छायी हुई है. वहीं राज्य के सभी जिले में नियोजित एवं कार्यरत ग्रामीण आवास कर्मियों का लंबित एरियर के भुगतान की दिशा में पहल करने का उन्होंने उप मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है.