Breaking News

मुहर्रम के मद्देनजर असामाजिक तत्वों पर निरोधात्मक कार्रवाई का निर्देश

लाइव खगड़िया (मनीष कुमार)मुहर्रम पर्व को लेकर जिला शांति समिति की बैठक शनिवार को आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष एवं पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया. बैठक का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से  किया गया. मौके पर पुलिस अधीक्षक ने असामाजिक तत्वों पर निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए कहा कि त्यौहार में किसी की मनमानी नहीं चलेगी. सरकार का आदेश स्पष्ट है और इसी के दायरे में रहकर ही त्यौहार मनाना है. साथ ही उन्होंने कहा कि मात्र चार व्यक्ति ताजिया को चार पहिया वाहन से लेकर जा सकते हैं और इस दौरान अनावश्यक भीड़ भाड़ नहीं करनी है.

वहीं जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि मोहर्रम के अवसर पर मजमा या मेला व तमाशा नहीं लगेगा और शांतिपूर्वक चार लोग कर्बला में जाकर ताजिया को दफनाकर वापस लौट आएंगे. डीएम ने अनुमंडल पदाधिकारियों को 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही जिलाधिकारी ने बताया कि आसन्न पंचायत चुनाव को देखते हुए इस बात का ध्यान रखना है कि धार्मिक तनाव की स्थिति ना पैदा हो. साथ ही कोविड-19 को लेकर जारी निर्देशों का अनुपालन अनिवार्य है. वहीं उन्होंने स्पष्ट किया कि मुहर्रम पर रोक नहीं है, बल्कि जुलूस पर रोक है. मौके पर जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी और अंचल अधिकारियों को शांति समिति की बैठक अपने स्तर से बुलाने का निर्देश देते हुए कहा कि इसमें दोनों समुदाय के लोगों के साथ जनप्रतिनिधियों को भी शामिल करना है. साथ ही उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्व सामाजिक सौहार्द ना बिगाड़ पाएं, इसका ध्यान रखना है. साथ ही दोनों ही समुदायों की भावनाओं को भी ध्यान में रखना है. 

जिलाधिकारी ने कुछ सदस्यों के द्वारा पृच्छा करने पर बताया कि ताजिया जुलूस के लिए लाइसेंस नहीं मिलेगा. साथ ही उन्होंने इमामबाड़ों की साफ-सफाई का निर्देश दिया और कहा कि कहीं भी मेला की बंदोबस्ती नहीं होगी. शीर्ष मुस्लिम संस्थान इस संबंध में कोई संदेश जारी करेंगे तो उसे सभी लोगों तक प्रसारित किया जायेगा.

बैठक में अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सिविल सर्जन, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला नजारत उप समाहर्ता, वरीय उप समाहर्ता सहित गणमान्य व्यक्ति व जनप्रतिनिधि, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित थे.

Check Also

बिहार बदलाव यात्रा : खगड़िया के बेलदौर में रविवार को होगी प्रशांत किशोर की जनसभा

बिहार बदलाव यात्रा : खगड़िया के बेलदौर में रविवार को होगी प्रशांत किशोर की जनसभा

error: Content is protected !!